ग्रामीण विकास विभाग की ओर से फतेहपुर चौक से बस स्टैंड तक बनने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप
ग्रामीणों ने लगाया निम्न स्तरीय सामग्री का उपयोग कर घटिया कार्य करने का आरोप,की जांच की मांग
फतेहपुर (जामताड़ा) विपुल कुमार गोस्वामी की रिपोर्ट: ग्रामीण विकास विभाग की ओर से फतेहपुर चौक से बस स्टैंड तक बनने वाली पीसीसी सड़क शुरुआती दौर में ही विवादों में आ गयी है।
पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया है।गुरुवार को निर्माण कार्य का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य घटिया स्तर का किया जा रहा है। दोनों छोर में जो सीमेंट दिया जा रहा है उसमें भी दम नहीं है।
कुल मिलाकर लोगों ने काम को काफी घटिया बताया है और जांच की मांग की। आरोप है कि इस काम के दौरान ना तो संवेदक मौजूद रहता है ना ही विभागीय अभियंता।लिहाजा जैसे तैसे ढंग से काम को अंजाम दिया जा रहा है। जिसकी जांच होनी चाहिए।