तेनुघाट: बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सभी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ शांति व्यवस्था, विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बी बीएन सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें सभी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को सरकार द्वारा दी गई दिशा निर्देशों का अक्षरसः पालन करने की निर्देश दिया गया । जिसमें सभी छोटे एवं बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, वीडियो ग्राफी व्यवस्था सुनिश्चित करने की निर्देश दिए गए । बिजली सुरक्षा तथा पंडाल में भीड़ नियंत्रण हेतु ब्रैकेटिंग की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, प्रत्येक पूजा पंडाल में कूड़ादन की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सहित 19 दिशा निर्देशों के साथ पूजा कमेटी को अवगत कराया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उचित व्यवस्था अपने वालंटियर की पहचान कोड भी रखना अनिवार्य होगा।
इस मौके पर अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित।
दुर्गा पूजा वालंटियर की पहचान कोड भी रखना अनिवार्य : अनुमंडल पदाधिकारी
