जैक 08 वी. बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, टॉप 07 में बोकारो ने बनाई जगह

जैक 08 वी. बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, टॉप 07 में बोकारो ने बनाई जगह
 उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के पहल पर प्रि-बोर्ड टेस्ट का सरकारी विद्यालयों में हुआ आयोजन,छात्रों की बढ़ी शैक्षणिक दक्षता
 छात्रों, शिक्षकों, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अभिभावकों को दी बधाई, आगे भी इस क्रम को जारी रखते हुए और बेहतर करने की कहीं बात
 

झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आहूत 08 वी. की परीक्षा परिणाम मंगलवार देर शाम जारी किया गया। उपायुक्त विजया जाधव के मार्ग- दर्शन में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में प्री बोर्ड टेस्ट का आयोजन किया गया था। जिससे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक क्षमता में बढ़ोतरी हुई। इससे जिले के छात्रों ने पूरे राज्य में टॉप 07 में अपना स्थान अर्जित किया।

उपायुक्त ने जिले के छात्रों,शिक्षकों, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अभिभावकों को इस प्रदर्शन के लिए बधाई दी है एवं आगे भी इस क्रम को जारी रखते हुए और बेहतर करने की बात कहीं है।

बोकारो जिला पूरे राज्य में 95.28 प्रतिशत अंक लाकर सांतवा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि 08 वीं की वार्षिक परीक्षा 11 व 12 मार्च 2025 को हुई थी। जिसका कल शाम परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसमें बोकारो जिले से कुल 21,951 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 20,916 बच्चे प्रमोटेड किये गये हैं। 856 बच्चे मारजिनल हुए है एवं 179 बच्चों का परिणाम अधूरा है।

बता दें कि 08 वीं बोर्ड की परीक्षा में कोडरमा जिला 97.76 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में पहले स्थान पर रहा। जबकि 97.71 प्रतिशत रिजल्ट के साथ रांची दूसरे स्थान पर, 96.78 लाकर हजारीबाग तीसरे स्थान पर, 95.71 प्रतिशत के साथ रामगढ़ चौथे स्थान पर, 95.46 प्रतिशत के साथ सरायकेला-खरसांवा पांचवें स्थान पर, 95.33 प्रतिशत के साथ गोड्डा छठे स्थान पर, 95.28 प्रतिशत के साथ बोकारो सातवें स्थान पर, 95.28 प्रतिशत के साथ पलामू सातवें स्थान पर, 95.08 प्रतिशत के साथ गिरिडीह आठवें स्थान पर, 95.06 प्रतिशत के साथ धनबाद जिला नौवें स्थान पर और 94.89 प्रतिशत के साथ गढ़वा दसवें स्थान पर रहा है।

जानकारी हो कि, उपायुक्त के पहल पर पहली बार प्रदर्शन को बेहतर करने एवं जिले की रैंकिंग में सुधार को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर कार्य किया गया। सरकारी विद्यालयों में प्रि- बोर्ड टेस्ट का आयोजन किया गया था।

=============================
“नशा छोड़ो, जीवन बचाओ,” “नशे से दूर रहो, खुशहाल जीवन बिताओ”
=============================
बाल श्रम शिकायत नं. -18003456526

Next Post

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड मंत्रालय के सभाकक्ष में झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद् (टीएसी) की बैठक सम्पन्न हुई।

Wed May 21 , 2025
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।