निरसा संवाददाता मलय गोप: निरसा विधानसभा के केलियासोल प्रखंड अंतर्गत डुमरिया उच्च विद्यालय में अपुर पाठशाला वर्ण परिचय बंगला पुस्तक विद्यालय के छात्र छत्राओं के बीच वितरण किया गया । पुस्तक वितरण करने के सम्बंध में रीना मण्डल ने बताया कि पूरे झारखण्ड में बंगला भाषा उनन्यन समिति द्वारा अपुर पाठशाला के माध्यम से बंगला पुस्तक ईश्वर चंद्र विद्यासागर वर्ण परिचय बंगला पुस्तक वितरण किया जा रहा है ।
वही समिति के संस्थापक बेगू ठाकुर ने सरकार द्वारा विश्व विद्यालय ओर कॉलेजों में बंगला भाषा शिक्षक एवम पठन पाठन के8 व्यवस्था की जा रही हैं । लेकिन इसका फायदा प्राथमिक बच्चों को नही मिल पा रहा है । हमलोग यह मांग करते है कि सरकार प्राथमिक स्तर पर भी बंगला भाषा की पढ़ाई एवम शिक्षको की बहाली करे ।मौके पर बंगला भाषा उन्नयन समिति के निरसा विधानसभा अध्यक्ष बबलु दास , उत्तम दास , विक्रम बाउरी , रणवीर महतो , बलदेव साधु एवम कई लोग मौजूद थे ।