कोल इंडिया की अनुषंगी इकाइयों एवं सिंगरैनी कोलियरिज में होना है हड़ताल
हिंद मजदूर सभा के नाथूलाल पांडेय ने हड़ताल की नोटिस से असहमति जताया
रांची : सितंबर का वेतन अक्टूबर में एनसीडब्ल्यू 11 के समझौते के अनुसार बढ़ा हुआ वेतन श्रमिकों को नहीं भुगतान किया गया, तो कोल इंडिया समेत अन्य अनुषंगी इकाइयों व सिंगरैनी कोलियरिज में तीन दिवसीय हड़ताल की जाएगी। यह निर्णय आज रांची में आयोजित संयुक्त ट्रेड यूनियन के बैठक में लिए गए। इस बैठक में पांचों केंद्रीय श्रम संगठन, बीएमएस, एचएमएस, इंटक, एआईटीयूसी, सीटू के प्रतिनिधि शामिल हुए। यहां सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि यदि सीआईएल/एससीसीएल प्रबंधन पूर्व-निर्धारित वेतन और भत्तों को रोकने का या कम करने का फैसला लेती है, तो आगामी 5,6,7 अक्टूबर 2023 को कोयला उद्योग के पांचों केंद्रीय श्रम संगठन तीन दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे। श्रम संगठनों ने 01 जनवरी 27 से पहले कोल उद्योग में कार्यरत अधिकारियों के वेतन और भत्ते बढ़ाने के कदम का भी विरोध किया है। डिटेल खबर हमारे यूट्यूब चैनल में देखें।
इधर हिंद मजदूर सभा के वरिष्ठ नेता नाथूलाल पांडेय ने कहा है कि रांची में ट्रेड यूनियन की हुई बैठक में लिए गए निर्णय और दिए गए हड़ताल नोटिस से हम सहमत नहीं है। उनके प्रतिनिधि ने जो स्ट्राइक नोटिस पर हस्ताक्षर किया है इसे उन्होंने विड्रा कर लिया है। उनका कहना है कि कोल इंडिया ने कहा है वेतन कटौती नहीं की जाएगी, जो दे दिया गया है वह दे दिया गया है। ऐसे में स्ट्राइक नोटिस दिया जाना किसी भी सिर्फ सूरत में सही नहीं है।