हड़ताल को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा बैठक

हड़ताल को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा बैठक

बेरमो : संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की बैठक सीसीएल ढोरी एरिया के सभागार में मंगलवार को हुई। यहां आगामी 20 मई हड़ताल को लेकर राणनीति बनाई गई। जिसमें विभिन्न कोलियरी में पीट मीटिंग कर मजदूरों को चार मजदूर संहिता से होने वाले नुकसानों को बताया जाएगा। हड़ताल को पूरी तरह से सफल करने के लिए रणनीति बनी। साथ ही पीट मीटिंग के लिए तिथि निर्धारित किया गया, जिसमें 16 मई को एरिया एकाउंट ढोरी, 17 को एसडीओसीएम ,18 ढोरी खास 4,5,6 एवं 7-8 ईन्कालाईन एवं 19 मई एएडीओसीएम 12 नंबर वर्कशॉप तथा शाम पांच बजे पुराना बीडीओ ऑफिस ढोरी से बैंक मोड़ फुसरो तक मशाल जुलूस होगा। यहां बैठक अध्यक्षता इंटक नेता हरेन्द्र सिंह तथा संचालन एटक नेता जवाहरलाल यादव ने किया। मौके पर यूनियन के शिवनंदन चौहान, बृजबिहारी पाण्डेय, जवाहरलाल यादव, भीम महतो, गोवर्धन रविदास, कुंजबिहारी प्रसाद, आर उनेश,राजू भुकिया, विकास सिंह,धीरज पाण्डेय,महारूद्र सिंह,
जयनाथ मेहता, मिथलेश सिंह, बैजनाथ महतो आदि लोग उपस्थित थे।

Next Post

डीएवी ढोरी के बच्चों ने 12 वीं सीबीएसई बोर्ड में अपना परचम लहराया

Tue May 13 , 2025
डीएवी ढोरी के बच्चों ने […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।