गोमिया : गोमिया प्रखंड के होसिर पूर्वी पंचायत स्थित लरैया टांड़ में आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में सीडीपीओ अल्का रानी,स्थानीय मुखिया सावित्री देवी,पंसस गीता देवी की उपस्थिति में पंचायत के लरैया टांड़ में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 717 के लिए सहायिका के पद पर ज्योति कुमारी चुनी गई। इस पद के लिए पंचायत के आठ उम्मीदवारो ने आवेदन दिया था।जिसमें से शैक्षणिक योग्यता,उम्र आदि के मिलान के बाद ज्योति कुमारी कुल 14 अंक लाकर सहायिका चुनी गई। चयन प्रक्रिया के दौरान ग्रामसभा में ग्रामीणों के बीच काफी गहमा गहमी भी थी। वहीं सीडीपीओ अल्का रानी, मुखिया सावित्री देवी , पंसस गीता देवी, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य रामकिशून रविदास आदि ने ज्योति कुमारी को सहायिका चयन का प्रमाण पत्र सौपा। इस संबंध में सीडीपीओ अल्का रानी ने बताया कि होसिर पूर्वी पंचायत के लरैया टांड़ में आंगनबाड़ी सहायिका चयन के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। इस पद के लिए उक्त आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र से आठ लोगों ने आवेदन दिया था और चयन प्रक्रिया के सभी मानकों को देखते हुए ज्योति कुमारी आंगनबाड़ी सहायिका चुनी गई। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कांति कुमारी, प्रधानाध्यापक नारायण पंडित, एएनएम नीरा कुमारी, पूर्व मुखिया घनश्याम राम,रामलखन प्रसाद,मोहन नायक, रामप्रसाद पटवारी, संजय प्रसाद,गोलों केवट,अमित प्रसाद,मुरलीमनोहर प्रसाद,संगीता देवी, अनिता देवी, नेहा देवी, सपना देवी,बरखा देवी, सुलोचना देवी,रीता देवी, दिव्या कुमारी, नेहा कुमारी, आदि मौजूद थे।
ग्राम सभा में ज्योति कुमारी चुनी गई आंगनबाड़ी सहायिका
