प्रति वर्ष की भाँति इस बर्ष भी अमलो बस्ती देवी मंदिर कमिटी के सौजन्य से श्रावण मास के अंतिम सोमवारी के शुभ अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने गाजेबाजे एवं 51 फीट का भब्य कांवड़ यात्रा निकाल गया, जो फुसरो नगर परिषद के अमलो बस्ती वार्ड नम्बर 6 – गोल पहाड़ी – पुराना बी.डी.ओ. ऑफिस होते हुए सत्यनारायण दुर्गा मंदिर करगली बाजार तक जाकर संपन्न हुई.
विस्थापित नेता सह पूर्व पार्षद कैलाश ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष पवित्र सावन माह में आठ सोमवारी होने से विशेष फल देने वाला रहा. क्योंकि त्रिकालदर्शी सर्वशक्तिमान ब्रह्माण्ड के रक्षक पालनकर्ता संहारक भगवान शिव को सावन माह अत्यंत ही प्रिये हैं,जो भक्त ज्योतलिंग पर किसी कारणवश जलाभिषेक नहीं कर पाते हैं वें सभी शिव भक्त पवित्र नदी का जल बाबा भोलेनाथ पर अभिषेक करनें से वही पुण्य प्राप्त होता है, ऐसा हमारे पवित्र ग्रांथ बताते है वही परंपरा हमारे गांव अमलो में सैकड़ों वर्षों से चला आ रहा है, पहले शिवभक्त अपने सुविधाओं के अनुसार सावन में किसी भी दिन या समय पर पवित्र दमोदर का जल अपने गांव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करतें थें, क्योंकि दामोदर उत्तरवाहिनी भी हैं कुछ स्थानों पर.
पिछले कई वर्षों से अमलो सुभाषनगर के शिवभक्त एकसाथ कांवड़ यात्रा के साथ नाचते गाते भक्तिभाव से कांवड़ यात्रा निकलाते हैं ओर स्वंभू प्रकट बाबा 1008 गोल पहाड़ी में जलाभिषेक करतें हैं अमलो के कांवड़ समिति इसका आयोजन अच्छे से करती हैं. अनेकों समाजसेवी अनेकों स्थान पर शुद्ध पेयजल शरबत कि व्यवस्था करतें हैं सत्यनारायण दुर्गा मंदिर फुसरो के समाजसेवीयों मुख्य रूप से तत्परता से रहतें हैं मौके पर समिति के राकेश सिंह, राजन साव, योगेश तिवारी, विरेंद्र साव, पितंबर महतो, श्याम प्रसाद, रामचंद्र तुरी, बसंत ठाकुर, काली रजवार, आकाश ठाकुर, राहुल रजवार, रोहित तुरी, हेमचन्द तुरी, अशोक यादव, धिरज यादव, उमेश यादव, विरन रजवार, बिनोद साव, प्रहलाद भक्त, लल्टु इत्यादि थें.
नया रोड स्थिति बजरंग बली मंदिर प्रांगन से यात्रा निकली जिसमे महिलाओं कि संख्या बहुत रही, दामोदर से कावर में जल भर कर शिव मंदिर में अर्पण किया गया. जिसमे मंदिर कमिटी के सदस्यों में मुख्य रूप से मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष दीपक तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि रमेश स्वर्णकार उपस्थित थे.