यूनिवर्सिटी ऑफ़ बर्दवान, पश्चिम बंगाल बना उपविजेता
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की मेजबानी में आयोजित तीन दिवसीय पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला खो खो प्रतियोगिता का खिताब कीट विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर ने जीत लिया। उपविजेता का खिताब यूनिवर्सिटी आफ बर्दवान, पश्चिम बंगाल ने जीता।तीसरे और चौथे स्थान क्रमशः उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर और हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग छत्तीसगढ़ ने प्राप्त किया।
भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के नियमों के अनुसार अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन पहले नॉकआउट पद्धति से और बाद में लीग पद्धति से किया जाता है। इसी के तहत उपरोक्त चारों विश्वविद्यालय दल अपने-अपने पुल में विजेता होकर लीग में प्रवेश प्राप्त किया। शनिवार 8 फरवरी को प्रतियोगिता के अंतिम दिन इन चारों विश्वविद्यालयों का एक दूसरे के साथ कुल 6 मैच आयोजित हुए। सभी को तीन मैच खेलने पड़े। कीट विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर ने अपने तीनों मैच जीतकर प्रतियोगिता को जीत लिया। वहीं यूनिवर्सिटी आफ बर्दवान, पश्चिम बंगाल ने दो मैच जीत कर प्रतियोगिता का उपविजेता बना। उत्कल विश्वविद्यालय ने एक मैच जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया और लीग के तीनों मैच मे पराजित होने के कारण हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग को चौथा स्थान से संतोष करना पड़ा।
मुख्य अतिथि सह आईजी पंकज कंबोज, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार एवं विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी पंखरी बरवाडीह के महाप्रबंधक फैज तैयब ने सभी विजेता दलों को ट्रॉफी और सभी दल के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कीट विश्वविद्यालय की पूजा अर्चना माझी को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ, आक्रांता, यूनिवर्सिटी ऑफ़ बर्दवान की सुष्मिता दास को तथा सर्वश्रेष्ठ, रक्षक, कीट विश्वविद्यालय के कप्तान मगई माझी को प्राप्त हुआ।
समापन समारोह में सर्वप्रथम आयोजन सचिव सह विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ रखो हरि ने पूरे प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पाठ किया। डॉ सुबोध कुमार सिंह, डॉ नीरज डांग, डॉ जॉनी रुफिना तिर्की, डॉ मृत्युंजय प्रसाद एवं शोधार्थी पुष्कर ने बड़ी ही रोचक अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया। छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय तिरंगा, भारतीय विश्वविद्यालय संघ का ध्वज तथा विश्वविद्यालय ध्वज का अवरोहण किया गया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने कहा इस प्रतियोगिता में जीत खेल की, अनुशासन की, खो खो की हुई है। खेल में हार और जीत तो अंकों का फेर है। सही अर्थ में जीत सभी दलों की और इस प्रतियोगिता में भाग ले रही बेटियों की हुई है अपने खेल और अनुशासन से बेटियों ने सबका दिल जीत लिया है।
वहीं मुख्य अतिथि सह आईजी पंकज कंबोज ने कहा की खिलाड़ियों ने कड़ी तपस्या की है। यहां तक पहुंचने में खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और तपस्या करनी पड़ी है यह खेल ऊर्जा फिटनेस खेल कौशल और गति की कठिन परीक्षा लेता है। उन्होंने कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि की लड़कियां इस ऊंचाई पर आकर इस खेल को खेल रही है इस प्रतियोगिता का आयोजन का स्तर इस बात से भी प्रमाणित होता है कि इसमें कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्हें आगे के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के महाप्रबंधक फैज तैयब ने कहा की ऐसे आयोजन में शरीक होकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं मैं पहली बार खो-खो को इतने ऊंचे स्तर पर करीब से देख रहा हूं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और विनोबा भावे विश्वविद्यालय को शानदार आयोजन के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने घोषणा किया की विनोबा भावे विश्वविद्यालय खो खो दल के सभी खिलाड़ियों को एनटीपीसी पकरी बरवाडीह की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।