केतार में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की धूम

ketar-me-jashne-id-muladunnabi-ki-dhoom

केतार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाला जुलुस

केतार से प्रदीप चन्द्रवंशी की रिपोर्ट: केतार प्रखंड के बेलाबार एवं नवाडीह गाँव मे गुरुवार को मुस्लिम धर्म के लोगों ने अकीदत व मोहबत के साथ जशने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस से मोहम्मदी मनाया।

इस अवसर पर इस्लामिक झंडा,चादर,गाजे बाजे के साथ सरकार की अहमद मरहबा। आका की आमद मरहबा। पती-पती फूल-फूल या रसूल या रसूल का नारा लगाते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला। उक्त जुलूस की शुरुआत बेलाबार मदरसा से की गई और गांव के सभी मोहल्ला होते हुए मस्जिद के समीप जुलूस की समाप्ति की गई। साथ ही सभी घरों में मदरसा कमेटी के सौजन्य से शिरनी तकसीम की गई एवं सभी घरों में शिरनी बनाकर फातिहा भी पढ़ी गई।

इस मौके पर जुलूस में शामिल बेलाबार व नवाडीह अंजुमन सदर शमीम अंसारी,पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता इम्तेयाज आलम,मदरसा सदर रेयाज अंसारी,अजीम अंसारी रसूल अंसारी जसीमुद्दीन अंसारी,हमिद अंसारी अनवर अंसारी,मौलाना नसीम अहमद सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Next Post

बाबू लाल के स्वागत की तैयारी

Thu Sep 28 , 2023
गोमिया: बैंक मोड़ स्थित गायत्री […]
babulal-ke-swagat-ki-taiyari-in-gomia

ताज़ा ख़बरें