खेलो झारखण्ड वॉलीबाल प्रतियोगिता के तहत गांव की बेटियों ने लहराया परचम।
केतार से प्रदीप चन्द्रवंशी की रिपोर्ट: खेलो झारखण्ड वॉलीबाल प्रतियोगिता में गांव की बेटियों ने लहराया परचम किया प्रखण्ड क्षेत्र सहित जिले का नाम रौशन, केतार प्रखण्ड क्षेत्र के छाताकुंड स्नोतर उच्च विद्यालय की छात्राओं ने अंडर 17 खेलो झारखण्ड के तहत राजधानी रांची खेल गांव की स्टेडियम में देवघर, दुमका को पछाड़ते हुए लातेहार से सेमी फाइनल मैच अपने नाम किया। एवं फाइनल मुकाबले में टकराते हुए आखरी वक्त के प्रयास करते हुए गोड्डा की टीम ने पराजित किया जिससे उप विजेता की खिताब छोटी सी गांव की बेटियों ने अपने नाम किया। इस दौरान उनके घर वापसी पर सबसे से पहले गढ़वा जिला समाहर न्यालय में स्वागत एवं पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात् सभी खिलाड़ियों ने अपने प्रखण्ड अपने गांव के लिए रवाना हुए।
खिलाड़ियों की आगमन को लेकर पहले से ही केतार लोहिया समता हाई स्कूल के पास काफी संख्या में लोग मौजूद थे उनके पहुंचते ही प्रमुख चंद्रावती देवी मुखिया मुन्नी देवी एवं परिजनों ने तिलक लगाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं बीडीओ मुकेश मछुआ, थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने सभी खिलाड़ियों को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दिया, खिलाड़ियों की आगमन को लेकर देखते देखते भव्य जुलूस में तब्दील हो गया इसकी अगुवई शिक्षक संतोष ठाकुर ने करते हुए खिलाड़ियों के साथ जुलूस को बाजे गाजे के साथ मेन रोड कर्पूरी गेट से बजार होते हुए पूजा अर्चना हेतु मां चतुर्भुजी मंदिर तक ले जाया गया वहीं बीडीओ मुकेश मछुआ एवं मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष मुखिया प्रमोद कुमार ने सभी खिलाड़ियों को माता की फोटो व चुंदरी भेंट कर प्रसाद ग्रहण कराया। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।