खेलो झारखंड राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में साहिबगंज की अंडर 14 वर्ष एवं 19 वर्ष की बालिका टीम बनी विजेता
प्रतियोगिता में राज्य के 24 जिलों की टीमों ने लिया था हिस्सा, कबड्डी में जिले को पहली बार मिला दोहरा खिताब
साहिबगंज ब्यूरो रिपोर्ट: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड द्वारा संचालित खेलो झारखंड अन्तर्गत 03 से 06 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय एस.जी.एफ.आई.कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम,मेगा स्पोर्टस कांप्लेक्स, रांची में संपन्न राज्य स्तरीय कबड्डी मुकाबले में साहेबगंज जिले की बालिका अंडर 14 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। जहां 14 वर्ष बालिका में पोखरिया मुख्यमंत्री एस0ओ0ई0 विद्यालय की टीम ने गढ़वा बालिका टीम को रोमांचक मुकाबले में 36- 35 से पराजित कर फाइनल मुकाबला जीता।
आपको बता दे कि हाल में ही पोखरिया विद्यालय को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चिन्हित किया गया है,जहां सभी सुविधाओं के बीच खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर टीम को इस मुकाम पर पहुंचाया है।
वहीं बालिका 19 वर्ष में +2 कोदरजन्ना उच्च विद्यालय की टीम ने रांची को 55-21 के एकतरफा मुकाबले में पराजित कर फाइनल जीता। इस उपलब्धि पर उपायुक्त राम निवास यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा है कि यह जिले के लिए गौरव का पल है जब कबड्डी प्रतियोगिता में साहिबगंज जिला ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि जिले में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए तथा उनकी प्रतिभा को और निखारा जाए जिससे कि वह राज्य एवं देश स्तर पर जिले का नाम रोशन करते रहें।
आज अंडर 14 एवं 19 खिलाड़ियों ने यह बताया है कि अगर मेहनत की जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस जीत एवं उनके शानदार प्रदर्शन का श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाता है जिन्होंने न सिर्फ कड़ी मेहनत की बल्कि पूरे अनुशासन के साथ लगातार अभ्यास करते रहे तथा खेल के दौरान अपना शत प्रतिशत दिया। यही वजह है कि उन्होंने जीत हासिल की|उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए दोनों टीमों को अनेकों शुभकामनाएं, यह जीत जिले के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी।
वहीं इस शानदार जीत पर पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम,जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गा नंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश पासवान, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार ज़िला शिक्षा परियोजना के मनोज कुमार, ज़िला कबड्डी खेल संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, सचिव मनोज कुमार, खेल प्रशिक्षक योगेश प्रसाद, अशोक कुमार,खेल शिक्षक बिरेंद्र कुमार,आदित्य कुमार,बमबम कुमार,ज्योति लिंडा,टीम मैनेजर सोनेलाल मंडल समेत जिले के खेल प्रेमियों ने भी दोनों टीमों को बधाई दी है।