गोमिया: प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत पंचायत के टुटीझरना गांव में माझीं बाबा दाहा मांझी की अध्यक्षता में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में ग्रामीणों ने कहा लुगुपहाड़ हम सबो का ही नही बल्कि पुरे झारखंड वासियों का धरोहर है। इसी क्षेत्र में लुगुबुरू घंटाबाडी धोरमगाढ के अलावा अन्य देवस्थल है। डीवीसी के द्वारा प्रस्तावित पंप प्रेसर प्रोजेक्ट लगने से हम सबो का सांस्कृतिक,सामाजिक, प्राकृतिक धरोहर नष्ट हो जायेगा। किसी भी कीमत पर ग्रामीण प्रोजेक्ट नही लगने देगे, चाहे इसके लिये क्यो नही कुछ भी झेलना पडे। जल, जंगल, जमीन को नही उजडने देगें। ग्रामीणो ने कहा सरकार इस दिशा में हम सभी ग्रामीणो की भावना को समझे ऐसा कोई कार्य ना हो जिससे आदिवासियों की स्मिता पर ठेस पहुंचे।मौके पर आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच के हिरालाल टुडू,सुखराम हंसदा, यासिन मांझी, बच्चू मांझी, आन्द चोडे, प्रेम टुडू,सुरेश मांझी,सोना राम मांझी,सीतल डुडू,नरेश कुमार चोडे,मुकेश मांझी,फुलमुनी कुमारी ,मनोज किस्कू,राहुल चोड,हिराला टुडू,राम कुमार ,शीतल आदि उपस्थित थे।
किसी भी कीमत पर नही लगने देगे ग्रामीण प्रोजेक्ट
