मजदूर नेता कृष्ण मुरारी पांडेय की 30 वी पुण्यतिथि मनाई गई

मजदूर नेता कृष्ण मुरारी पांडेय की 30 वी पुण्यतिथि मनाई गई

बेरमो : प्रसिद्ध मजदूर नेता रहे कृष्ण मुरारी पाण्डेय की 30 वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनायी गई। फुसरो स्थित आवास पर पुण्यतिथि समारोह में राजनीतिक दलों के नेता श्रमिक यूनियनों के नेता व अन्य खास व आम ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी। उनके पुत्र गिरिडीह के पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि अपने पिता के पद चिन्हों पर चलकर क्षेत्र की जनता की सेवा में चौबीस घंटे तत्पर हूं। श्री पांडेय ने कहा कि आज समाज में समसरता कायम रखने की जरूरत है। समाज में अच्छे काम करने वाले लोगों की आयु कम होती है। स्व पांडेय ने दूरगामी सोच के तहत क्षेत्र में विकास के लिए काफी कुछ किया। उन्होंने कहा कि के एम मोरियल अस्पताल चास के द्वारा सैकड़ो मरीजो को करोड़ो रूपया का रिबेट दिया गया है। भाजपा के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य डॉक्टर पहलाद बरनवाल ने कहा कि स्व बाबा के जीवन से त्याग, समर्पण व जनसेवा सीखने की जरूरत है। सीसीएल की नौकरी से इस्तीफा देकर समाज और मजदूर हित में आजीवन लगे रहे। उनकी विचारधारा और आदर्शों को आज के समाज में स्थापित करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कांग्रेस के वरीय नेता रंणघीर ठाकुर, मजदूर नेता रविद्र कुमार मिश्रा, देवतानंद दुबे, अरुण सिंह, दिनेश पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, अंजनी सिंह, दिनेश सिंह और चंद्रशेखर महथा आदि ने कहा कि स्व कृष्ण मुरारी पांडेय बेरमो कोयलांचल के प्रेरणास्रोत रहे हैं। भाजपा के टुंडी विधानसभा के प्रत्याशी विक्रम पांडेय, दशरथ महतो, बैजनाथ सिंह, रणविजय सिंह, सुरेन्द्र गिरि,ओम शंकर सिंह आदि ने कहा कि स्व पांडेय में कार्यकर्ताओं को समेट कर रखने व पार्टी को सशक्त बनाने का क्षमता थी। कहा कि अपने अच्छे कर्मों से अमर बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री पांडे ने शिक्षा के लिए कई स्कूल खुलवाया। कार्यक्रम का संचालन भाई प्रमोद कुमार सिंह ने किया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, विनय पाठक, संत सिंह, विनय सिंह, विकास सिंह,अनिल गुप्ता, राजकुमार ठाकुर, संजय सिंह ,भागीरथ मिश्रा, राम निहोरा सिंह, दीपक मिश्रा, धनेश्वर महतो,रमेश स्वर्णकार, मदनलाल खुराना ,मनोज चंद्रवंशी, कन्हैया दुबे, बच्चन सिंह, बबलू सिंह, भरत वर्मा, नवल किशोर सिंह ,शिव प्रकाश पांडेय, सोबरन महतो, संजय पांडेय,अभिषेक सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Next Post

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी की दसवीं के परीक्षा परिणाम जारी

Tue May 13 , 2025
कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।