राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 10 सितम्बर को बाबा नगरी देवघर में।
SNS 24 News रांची
झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज बाबा नगरी देवघर आ रहे हैं। बाबा नगरी देवघर में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा.
झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकारिणी के सदस्यों, प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो, सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित सभी नेता कार्यकर्ता से अपील की है कि वे अपने नेता लालू प्रसाद यादव के स्वागत हेतु बाबा नगरी देवघर अवश्य पहुंचे और अपने नेता का जोरदार स्वागत करें।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि लालू यादव ने प्रेस को बताया है कि वे सपत्निक बाबा के दर्शन पूजन को देवघर आज रविवार को आ रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि हमें हिन्दू विरोधी कहने वाले बीजेपी अपने चश्मे के धूल को साफ करे, हमने इस्कॉन मंदिर में भी दर्शन किया है, परमात्मा सबके हैं कोई उनसे ऊपर नहीं है. हमने इंडिया गठबंधन बनाया है वह जरूर सफल होगा.
साफ – साफ पता चलता है कि यह एक राजनितिक जवाब है लालू यादव द्वारा कि सनातन और धर्म संस्कृति के नाम बीजेपी जो देश में कर रही है उस पर किसी राजनितिक संगठन का एकाधिकार नहीं है, परमात्मा सबके हैं और सबके लिए हैं वह किसी भी समुदाय व संगठन से कहीं ऊपर हैं, सबका मालिक एक है.