ज्ञापन में ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित +2 उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी को दर्शाते हुए अविलंब शिक्षकों की नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति की मांग
नाला(जामताड़ा) से दयामय माजि की रिपोर्ट
माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो के नेतृत्व में शिक्षक अभिभावक एवं बुद्धिजीवियों के एक शिष्टमंडल ने आज सोमवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो के आवास पर उनसे मिलकर शिक्षा सुधार से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।इस ज्ञापन में मुख्यतः झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित +2 उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी को दर्शाते हुए अबिलंब शिक्षकों की नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति की मांग सरकार से की गई है।राज्याध्यक्ष ने गंभीर खेद जताते हुए कहा कि दुमका जिला के रानी सोनावती +2 उच्च विद्यालय में एकादश और द्वादश वर्ग मे लगभग आठ सौ छात्र छात्राएं पढ़ाई कर रहे है,परन्तु इस विद्यालय में +2 शाखा में मात्र हिन्दी विषय के एक शिक्षक है|यह शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही और अनदेखी को दर्शाता हैं।
उदाहरण के तौर पर इसी जिले के स्कूल आफ एक्सीलेंस मसलिया स्थित दलाही मे करीब दो सौ पचास छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं,परन्तु सिर्फ़ अर्थशास्त्र और विज्ञान विषयों के प्रतिनियोजित शिक्षकों को छोड़कर किसी भी बिषय के शिक्षक नहीं है।विषयवार शिक्षकों के अभाव मे रोज छात्र-छात्राएं बिना पढ़ाई के निराश होकर घर लौटते हैं,जिस कारण इलाके के अभिभावकों में काफी आक्रोश है।राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो ने कहा कि यदि अबिलंब ग्रामीण क्षेत्रों के +2 उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति या प्रतिनियुक्ति नहीं होती है तो संघ आन्दोलनात्मक कार्यक्रम घोषित करने को विवश होंगे। शिष्टमंडल में काफी संख्या में ग्रामीण अभिभावक, बुद्धिजीवियों एवम् शिक्षक संगठन के सदस्य उपस्थित थे।