लायंस क्लब दुमका द्वारा आयोजित सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में 43 रोगियों का किया गया इलाज

दुमका ब्यूरो रिपोर्ट: आज रविवार को लायंस क्लब दुमका स. प. के तत्वावधान में निःशुल्क सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन अग्रसेन भवन दुमका में किया गया। जिसमें 43 रोगियों ने नामांकन कराया। महिला रोगी 29 एवं पुरुष रोगी 14 ने इलाज हेतु नामांकन किया|इन सभी रोगियों का इलाज थैरेपिस्ट गोपाल मिश्रा, उमेश प्रसाद एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया गया। थैरेपिस्ट गोपाल मिश्रा ने बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति हमारी भारतीय पौराणिक चिकित्सा पद्धति में से एक है|

इसमें कुछ खास बिंदुओं पर दबाव देकर किसी भी बीमारी का इलाज बहुत ही सहजता पूर्वक से किया जाता है। थैरेपिस्ट उमेश प्रसाद ने बताया कि एक्यूप्रेशर उपचार में दबाव हम उस खास बिंदु पर एक्यूप्रेशर उपकरण मैग्नेट आदि के द्वारा भी देते हैं, जिससे उसे रोग से संबंधित बिंदु ऊर्जान्वित होकर संबंधित अंग को रिचार्ज करता है और रक्त संचार करके बीमारी दूर की जाती है।

मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन डॉक्टर शमीम अंसारी, लायन मुकेश कुमार अग्रवाल, लायन रमण कुमार वर्मा, लायन अखिलेश कुमार सिन्हा, लायन प्रदीप्तो मुखर्जी,लायन चंद्रशेखर पोद्दार,लायन संदीप पटवारी,लायन नीरज कोठरीवाल, लायन सतीश कुमार,लायन रंजीता देवी, लायन शहनाज परवीन, राजीव पांडेय, मोहम्मद तनवीर हुसैन, अब्दुल रशीद के अलावे काफी संख्या में रोगी एवं उनके अभिभावक मौजूद थे।

Next Post

फुसरो की शालू बनी डॉक्टर, समाज के गणमान्य-जनों ने किया सम्मानित

Sun Oct 8 , 2023
मेडिकल कॉलेज से पास हुई […]

ताज़ा ख़बरें