लायंस जागृति ने किया आंगनबाड़ी में पौधरोपण
गिरिडीह: लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह जागृति के सदस्यों ने लायंस ज़िला के ज़िलापाल लायन कमल जैन जी का स्वागत करते हुए ज़िलापाल क्लब भ्रमण के दौरान उनके समक्ष एक जुलाई से अभी तक क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों का लेखा जोखा रखा । आने वाले महीनों में किए जाने वाले कार्यक्रमों से उन्हें अवगत कराया। लायन सदस्याओं ने मैट्रोस गली के आंगनबाड़ी केंद्र में पौधरोपण करते हुए दर्जन भर नींबू एवम् नीम के पौधे लगाकर छोटे छोटे बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने में पेड़ पौधों के महत्व को बताया । साथ ही आज किए गए पौधों के देखभाल का दायित्व इनके नन्हे कंधों पर दिया। कार्यक्रम में ज़िलापाल लायन कमल जैन के साथ सचिव लायन सुनील केडिया, रीजन चेयरपर्सन लायन विकास खेतान, जोन चेयरपर्सन लायन प्रवीण बागड़िया, लायन रतन गुप्ता, लायन साहिल कुमार, लायन नीलम भदानी, मीना गुप्ता, अनीता गुप्ता, शालिनी बैसखियार, संगीता, रागिनी, प्रकाश, मनीषा कपिस्वे, मुक्ता, रश्मी, रीना सिंह आदि क्लब की पदाधिकारीगण एवम् सदस्य उपस्थित रहीं।