घर में बंद करके मारपीट

बोकारो: बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित रजानगर मे उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब कुछ लोग मोहम्मद मिराज नामक युवक को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। परिजनों ने बताया कि नौसाद, सरफराज, सोहेल और बिट्टू ने घर में बंद करके मिराज के साथ मारपीट किया और बेरमो थाना के हस्तक्षेप के बाद मिराज को बचाया जा सका, नहीं तो उसे वह लोग जान से मार देते। फिलहाल घायल का इलाज सीसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी मे चल रहा है। मोहम्मद मिराज का रानीबाग, फुसरो मे टेलरिंग शॉप है।

 

Next Post

झारखंड के 120 मजदूर सिक्किम में फंसे, सोरेन सरकार से घर वापसी की गुहार!

Sat Oct 7 , 2023
रांची: सिक्किम जोरदार के बारिश […]

ताज़ा ख़बरें