दीपावाली की पूर्व संध्या पर सत्यम योग दुमका में लकी ड्रा का आयोजन
लकी ड्रा के विजेताओं को उपहार स्वरूप दिए गए चांदी के सिक्के
दुमका : दीपावाली की पूर्व संध्या पर आज शनिवार को सत्यम योग दुमका में लकी ड्रा का आयोजन किया गया| ज्ञात हो कि सत्यम योग में धनतेरस पर सदस्यों को आरोग्य साधना करवाई जाती है|तत्पश्चात धनतेरस के दूसरे दिन सदस्यों के आर्थिक उन्नति की कामना हेतु उनके बीच निःशुल्क लकी ड्रा का आयोजन किया जाता है| लकी ड्रा के विजेताओं को उपहार स्वरूप चांदी के सिक्के दिए जाते है| सत्यम योग प्रमुख योगाचार्या सोना शर्मा ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया,दूसरा सुख धन और माया है, यही संसारिक जीवन का सत्य है|इसी के तहत सभी सदस्यों को धनतेरस पर स्वास्थ्य स्वरूप आरोग्य साधना करवाई जाती है और दीपावली की पूर्व संध्या पर सदस्यों को धन स्वरूप चांदी के सिक्के आशीर्वाद के रूप में दिए जाते है|विजेताओं में किरण पटवारी,रेनू सिंह और नूतन भालोटिया को उपहार स्वरूप चांदी के सिक्के दिए गए|अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ मनीष भारती और श्रीमती अमिता रक्षित उपस्थित थे|कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रिया मोदी,जयंती घिड़िया,अंजना भालोटिया,सारिका केडिया,सपना झुंझुवाला,श्वेता सिंघानिया,नंदिता अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,अम्बिका आबूवाला और दीपाली भालोटिया ने सराहनीय योगदान दिया|