प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया मां शारदे की पूजा

बच्चो ने मां सरस्वती की पूजा कर मांगा ज्ञान और विद्या

पूरे थाना क्षेत्र में रही प्रशासन की पैनी नज़र

टाटीझरिया : प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है विद्या दायिनी मां सरस्वती की पूजा छात्र छात्राओं ने पूजा अर्चना कर विद्या मंगा वही झरपो , भराजो, लोधी , खैरा नारायणपुर , आमनारी ,खंभावा ,डूमर धर्मपुर ,टाटीझरिया , डहरभंगा सहित अन्य गांव सैकड़ों क्लबों और विद्यालयों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जा रही है हर साल आती थी, है विद्या देकर जाती है सरस्वती माता की जयकारे से प्रखंड क्षेत्र गूंज उठा पूजा के प्रत्येक पंडालों में टाटीझरिया प्रशासन मुस्तैद दिखा टाटीझरिया थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने पूजा पंडालों और विद्यालयों में दलबल के साथ घूमते और दिशा निर्देश देते नजर आए पूरा प्रखंड क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके से पूजा मनाया जा रहा है आज नम आंखों से मां सरस्वती को विदाई दी जाएगी। वही  एडिशन पब्लिक स्कूल टाटीझरिया, स्वामी विवेकानन्द विद्यालय धरमपुर , नेशनल पब्लिक स्कूल टाटीझरिया , आर्यन डी ए बी मॉडर्न स्कूल झरपो टाटगावां, स्वामी विवेकानन्द +2 सेंट्रल स्कूल झरपो वा अन्य विद्यालयों में छात्राओं ने म शारदे के जीवंत झाकियां निकलकर मां सरस्वती का गुणगान कर विद्या बुद्धी के लिए आराधना किया ।

Leave a Reply

Next Post

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने झारखंड की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती देवी की 124वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Thu Feb 6 , 2025
हजारीबाग : झारखंड की पहली […]

ताज़ा ख़बरें