गोमिया: सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर फेस 2 परियोजना के नीचे क्वारी में 1 अक्टूबर की दोपहर लगभग ढाई बजे ओवर वर्डेन स्लाइडिंग के कारण एक थ्री हंड्रेड इलेक्ट्रिक शेवेल मशीन मलवे में दब गया, जबकि इसी हादसे में एक सुरक्षा गार्ड सुबोध कुमार लापता है. घटना की जानकारी मिलते ही कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, पीओ अनिल कुमार तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी गोविंदपुर परियोजना पहुंचे और घटना का जायजा ले रहे हैं.
बता दे कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण खदान में पानी भर गया है, वहीं कई मशीन भी डूब गए हैं. 01 अक्टूबर को करीब ढाई बजे बारिश के दौरान गोविंदपुर के नीचे क्वारी का ओवर वर्डेन सैलडिंग कर गया, जिसमें एक मशीन दब गया है, जबकि एक सुरक्षा गार्ड सुबोध कुमार लापता हो गया है. उसकी खोज की जा रही है, मगर समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सुबोध कुमार के पुत्र गोविंदपुर जीरो पॉइंट पहुंच कर संबंधित पदाधिकारी से जानकारी ले रहे हैं. सुबोध कुमार सवांग के न्यू माइनर्स कॉलोनी में रहते हैं.