मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी का आरोप 

उप मुखिया सुखलाल सोरेन ने सिलठा बी पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी का आरोप ।

मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी का आरोप 
मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी का आरोप

रामगढ़ (दुमका) वीरों ने खबर दी है कि रामगढ़ प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। खासकर सुदूर तथा नक्सल प्रभावित पंचायतों में वगैर काम कराए अवैध ढंग से पैसे की निकासी कर बंदरबांट करने का मामला प्रायः देखने को मिल रहा है।

आज मंगलवार को प्रखंड के नक्सल प्रभावित सिलठा बी पंचायत के उपमुखिया सुखलाल सोरेन तथा वार्ड सदस्यों ने रामगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा को आवेदन देकर पंचायत के कुबरीआम,बडासिमल पहाड़ी, छोटा सिमलपहाडी आदि गांवों में सिंचाई कूप,टीसीबी सहित अन्य योजनाओं में बिचौलियों, मनरेगा कर्मी तथा मुखिया पर सांठगांठ कर काम से अधिक राशि निकाल लेने की शिकायत की है।

उप मुखिया ने सभी योजनाओं की जांच कर अवैध निकासी में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इधर पंचायत के मुखिया रामलाल हांसदा ने बताया कि कुछ लोगों का व्यक्तिगत स्वार्थ पूरा नहीं होने के कारण अनाप शनाप आरोप लगाया जा रहा है। योजनाओं की जांच होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी।

Next Post

अगर मौका मिला तो जगरनाथ महतो के अधुरे सपने को करूंगी पूरा

Tue Aug 22 , 2023
नावाडीह में झामुमो का प्रखंड […]
if-elected-will-make-dream-true-of-jagarnat-mahto

ताज़ा ख़बरें