भारत को स्वच्छ बनाकर अनेक बीमारियों से बचा जा सकता हैं

केतार से प्रदीप चन्द्रवंशी की रिपोर्ट: केतार प्रखण्ड अन्तर्गत परती कुश्वानी पंचायत क्षेत्र के छाताकुंड हाई स्कूल में पंचायत समिति मद से दो लाख पचास हजार की लागत से शौचालय निर्माण कार्य हेतू बीडीओ मुकेश मछुआ, प्रमुख चंद्रावती देवी, पंचायत समिति सदस्य गुड्डी देवी (पूर्वी) व पंचायत समिति सदस्य रेशमा देवी (पश्चिमी) ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर शिलापट पर फूल माला पहनाकर विधिवत रूप से शिलान्यास किया। इस दौरान प्रमुख चंद्रावती देवी ने कहा कि छात्र छात्राओं एवं शिक्षक गण को शौचालय के बिना हो रहे परेशानी को देखते हुए 15 अगस्त को ही स्थानीय ग्रामीण व स्कूल के शिक्षकों के द्वारा इसका मांग किया गया था, जिसे तत्परता दिखाते हुए आज शिलान्यास किया गया। प्रमुख ने कहा कि शौचालय एक है मगर इसका फायदा अनेक है। अगर किसी व्यक्ति खुले स्थान में मल त्याग करता है तो उसका बुरा असर पर्यावरण पर पड़ता है। वहीं बीडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि जैसे हमारे देश को अंग्रेजों के चंगुल से महापुरुषों ने बचाया ठीक उसी तरह भारत को स्वच्छ बनाकर अनेक बीमारी से बच सकते हैं। अपने स्कूल के छात्र छात्राओं के मान-सम्मान के लिए सभी स्कूलों में शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग करना चाहिए। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, गिरजा विनायक प्रसाद, अनुज कुमार कमलापुरी विजय कांत, अर्जुन कुमार, मनीष कुमार, अरबिंद कमलापुरी, नागा सिंह, वीरा साह, विकेश गुप्ता, रविन्द्र प्रजापति, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।

Next Post

गिरिडीह शहर में पूजन स्थल पर आकर्षक पंडाल, प्रतिमाएं तथा लाइटिंग की सजावट 

Sun Oct 22 , 2023
गिरिडीह शहर में जगह-जगह पूजन […]

ताज़ा ख़बरें