गिरिडीह में अवैध लॉटरी टिकट बेचनेवाला मास्टरमाइंड डब्बू गिरफ्तार

गिरिडीह में अवैध लॉटरी टिकट बेचने वाला मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी, भारी मात्रा में लॉटरी टिकट समेत अन्य सामान बरामदगी।

गिरिडीह के सहयोगी ने खबर दी है कि स्थानीय एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार करने वाले धंधेबाजों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। यह अभियान शनिवार की रात को चलाया गया, जिसमें शहर में लॉटरी टिकट का कारोबार करने वाला मास्टरमाइंड डब्बू अग्रवाल को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

डब्बू अग्रवाल की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने मुफस्सिल थाना इलाके के झगरी में छापामारी कर लॉटरी टिकट का कारोबार करने के लिए बनाये गये ऑफिस में छापेमारी कर भारी मात्रा में लॉटरी टिकट के अलावे कंप्यूटर सेट, टिकट बेचने और खरीदने वाले लोगों के नाम लिखी कागजात, इंनर्वटर सेट, कॉपी के अलावे अन्य कई सामान को बरामद किया है। इस दौरान मौके से सभी लोग भाग निकलें। छापेमारी अभियान में बीडीओ दिलीप कुमार महतो, डीएसपी मुख्यालय संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Next Post

सात बोटा सोनाझुड़ी व गम्हार की लकड़ी के साथ एक गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल जब्त

Sun Aug 27 , 2023
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में सात […]

ताज़ा ख़बरें