छठ महापर्व के तैयारी को लेकर की गई बैठक

छठ महापर्व के तैयारी को लेके की गई बैठक

फुसरो : छठ पूजा समिति फ्रेंड्स क्लब एवं प्रयास एक कोशिश संस्था की ओर से छठ महापर्व के तैयारी को लेकर के एक आवश्यक बैठक फुसरो बाजार बाटा गली में रखी गई ।

जिसमें प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी छठ वर्तीयो एवं श्रद्धालु के बीच में अपना स्टॉल,लाइट की व्यवस्था,गेट सजावट करने के साथ साथ फल, गाय का कच्चा दूध, कपूर, अगरबत्ती, नारियल एवं हलवा का वितरण करने का निर्णय लिया गया ।
कल्ब और संस्था की ओर से छठ महापर्व में सेवा करते हुवे लगभग 16 वर्ष हो गए है।

मुख्य रूप से निवर्तमान वार्ड पार्षद भारत कुमार वर्मा, साहिल सिंह, नीतीश त्रिपाठी, कुंदन विश्वकर्मा, रुपेश वर्मा, संदीप पांडे, संतोष गुप्ता, अरविंद वर्मा, सुरेश कुमार , विनोद रजक उपस्थित थे।

Next Post

आपदा प्रबंधन के जारी निर्देशों का करें अनुपालन : उपायुक्त

Tue Nov 7 , 2023
आपदा प्रबंधन के जारी निर्देशों […]

ताज़ा ख़बरें