धनबाद :राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय कार्य समिति एवं केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के निर्वाचन को लेकर संघ की एक आवश्यक बैठक हाउसिंग कॉलोनी, एच आई वी 27 में महामंत्री अवधेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन संयुक्त महामंत्री उदय शर्मा ने की । बैठक में संघ द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट और अंकेक्षित लेखा विवरण को कोषाध्यक्ष के द्वारा प्रस्तुत किया गया । आगामी कार्यकाल के लिए पदाधिकारी का निर्वाचन के लिए सर्वसम्मति से केंद्रीय समिति के पदाधिकारी एवं केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन के लिए महामंत्री ने काशीनाथ प्रसाद को निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया । निर्वाचन पदाधिकारी काशीनाय प्रसाद ने चुनाव अधिसूचना जारी की जिसके अनुसार अगामी 25 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चलेगी।26 फरवरी को नामांकन पत्रों की जाँच एवं 27 फरवरी को मतदान और उसी दिन मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जायेगी। निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए वे कटिबंध हैं । मौके पर सुनील सिंह, उदय शर्मा, काशीनाथ प्रसाद,सुमेश कुमार पाण्डेय, रंजीत कुमार यादव गुड्ड, रामनन्द प्रसाद,शंकर सिंह,कामेश्वर यादव, गंगा सिंह, गनौरी मिस्त्री, फैजान करीम, संजय मंडल के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे ।
राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ की समिति के निर्वाचन को लेकर बैठक संपन्न
