फलदार पौधों को लगाकर स्वचछ पर्यावरण का दिया संदेश

प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल पांडेयडीह सिरसिया गिरिडीह द्वारा लगभग 350 फलदार पौधों को लगाकर एक बार फिर लोगो के बीच स्वचछ पर्यावरण का संदेश दिया

गिरिडीह: गुरुवार को प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल की ओर से 350 फलदार वृक्षों का पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर भारतीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा, पूर्व मेयर सुनील पासवान, विद्यालय के प्रिंसिपल श्याम सुंदर प्रसाद वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा एजाज अहमद सोनू, शिक्षकों एवं सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से विभिन्न फलदार एवं मूल्यवान वृक्षों का पौधा रोपण किया गया। दिलीप वर्मा ने कहा कि प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल की ओर से अनवरत 19 वर्षों से पौधारोपण का कार्य कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते आ रहे हैं । इन्होंने हर वर्ष अनेकों अनेक फलदार वृक्षों को लगाकर जन-जन को प्रकाश पुंज के इस मिशन से जुड़ने का आग्रह किया । हमारे देश में वृक्षों की पूजा करने की सनातन परंपरा रही है। पूर्व मेयर सुनील पासवान ने कहा प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल की जितनी भी सराहनीय की जाए वह कम है । इन्होंने भावी पीढ़ी को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी खाली पड़ी जमीन हो वैसे भूमि पर वृक्षों को लगाकर बड़े स्तर पर रोजगार से जोड़ा जा सकता है । उनके संकल्प से हम सबों को प्रेरणा लेनी चाहिए । बिगड़ रहे पर्यावरण को देखते हुए हमें संकल्प लेने की आवश्यकता है ।जंगलों की अवैध कटाई पर अविलम्ब रोक की आवश्यकता है । नदी, तालाब के सूखने का मुख्य कारण पेड़ों का उजाड़ना है । प्रकृति कहीं ना कहीं हमसे रुष्ट हो रही है प्रकृति है तभी जीवन है जिससे हमें शुद्ध वायु मिलती है । प्रिंसिपल श्याम सुंदर प्रसाद वर्मा ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है। वृक्ष ही जीवन का स्रोत है। वृक्षों का संबंध मानव, विभिन्न पशु- पक्षियों, जंगली- जानवरों से है पेड़ पौधे औषधीय का भी भंडार होता है। हमें औषधीय पौधों को भी लगानी चाहिए आने वाले पीढ़ियो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना परम धर्म है। अतः जीवन में प्रत्येक मनुष्य को 5 वृक्षों को अवश्य लगाना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्णिमा महतो, लीलावती वर्मा, जयंत सिंह, अरविंद कुमार, परमजीत कौर, ज्योति सिंह, सुरभी सिन्हा, जयवंती हेंब्रम, अखिलेश वर्मा, सुमित्रा देवी अंजू वर्मा, पिंटू कुमार, किशुन महतो, जियाउल शम्मा, सुरेश दास आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

सीबीएसई अंडर 19 चौंपियनशिप में कांस्य पदक

Thu Oct 19 , 2023
मोंगिया नेशनल वॉलिबॉल अकादमी के […]

ताज़ा ख़बरें