चार वर्षीय पाॅइजन खा ली बच्ची को अस्पताल प्रबंधन की सक्रियता से बची जान, परिजन में खुशी की लहर
हजारीबाग : श्रीनिवास सर्वमंगल सोसाइटी द्वारा संचालित रविन्द्र पथ बिजली ऑफिस के विपरीत स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में आए दिन मरीजों के लिए उत्तम इलाज एवं ऑपरेशन सहित स्वास्थ्य देखभाल मेंजीवनदाता के रूप में उभरा है। विशेषज्ञ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी सक्रियता एवं तत्परता के साथ कार्यरत है। आधुनिक उपकरण एवं बेहतर सेवाएं- सुविधा मरीजों को प्रदान हो रहा है। बुधवार को चार वर्ष की बच्ची पॉइजन खा ली थी। मिशन होस्पिटल में चिकित्सकों की सक्रियता एवं तत्परता से बच्ची की जान बचाई गई। पॉइजन खाने से बच्ची काफी गंभीर अवस्था में थी। सही समय पर उपचार के बाद बच्ची खतरे से बाहर है। बच्ची परिजन ने जीवनदाता के रूप में मिशन होस्पिटल परिवार का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान बच्ची के परिजन में खुशी की लहर दौड़ गई। अस्पताल प्रबंधन की तत्परता को काफी सराहा। वहीं डॉ. पूजा एवं डॉ. अश्विनी के नेतृत्व में महिला मरीज को ओवरियन सिस्ट का सफल ऑपरेशन कर हटाया गया। मरीज को काफी राहत मिला। परिजन सफल ऑपरेशन एवं सफल इलाज से काफी प्रभावित हुए। मौके पर श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि मरीजों को उत्तम उपचार करना हमारी पहली प्राथमिकता है। हमारे यहां हर जटिल से जटिल समस्याओं का इलाज आधुनिक रूप से उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हर छोटी सी छोटी समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, बल्कि सही समय पर विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच करवाकर उत्तम स्वास्थ्य का लाभ लें।