बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह द्वारा हेमंत सरकार की तरफ से अब तक किए गए विकासात्मक कार्यों की चर्चा।
नावाडीह प्रतिनिधि ने खबर दी है कि डुमरी विधान सभा उप चुनाव में इंडिया महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में बेरमो विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने गुरुवार को अहारडीह पंचायत के गोबरगढ़ा में कार्यकताओं की बैठक में ऊर्जा भरने का काम किया।
कहा कि आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र से दूर रहे। एक भी अपने मद से पूरे डुमरी विधान सभा में काम नही किया है। उन्होंने ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार ने सरना कोड, पारा शिक्षक को सहायक अध्यापक, पुलिस कर्मी को सीपीएल दिया है।
इसके अलावे राज्य स्थानीय नीति 1932 ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने का राज्य सरकार ने प्रयास किया लेकिन यही आजसू और भाजपा के लोग राजभवन के पीछे की रास्ते से राज्यपाल से मिलकर वापस करा दिया। वर्तमान सांसद व पूर्व में रहे मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के द्वारा राज्य में स्थानीय नीति 1985 में अपना हस्ताक्षर कर रामगढ़ में मिठाई बांटी थी, आज 1932 की बात कर रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि आजसू बेपार की पार्टी है अब गिरिडीह लोस सीट को बाबूलाल के हाथों बेचकर हजारीबाग भागने की तैयारी किया जा रहा है।
मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष इमारन अंसारी , नावाडीह प्रवेक्षक उतम सिंह , मनोज सिंह , राजेंद्र सिंह , महावीर प्रसाद महतो , मनोज गुप्ता , टेकलाल कानू , राकेश कुमार महतो , अनवर हुसैन , मुंशी राय , रहमान अंसारी , गुलाबचंद कानू , सगीर अंसारी , जितेंद्र रविदास , सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।