गोमिया विधायक का दिखा एक अलग अंदाज, कार्यक्रम के दौरान लगे बच्चों को पढ़ाने

बोकारो: गोमिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय तुलबुल स्कूल में पेयजल सुविधा के लिए डीप बोरिंग के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पहुंचे आजसू विधायक डॉ लम्बोदर महतो एक अलग ही अंदाज में नजर आए। डॉ लम्बोदर महतो के इस अंदाज को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। दरअसल विधायक जी डीप बोरिंग के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए जब स्कूल में पहुंचे तो वो खुद शिक्षक बन गए और बच्चों को गणित और जेनरल नॉलेज पढ़ाने लगे।

विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने क्साल में पहुंचकर सबसे पहले वहां मौजूद छात्र- छात्राओं से भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का नाम पूछा तो क्लास में मौजूद छात्राओं ने बिल्कुल सही-सही जवाब दिया। सही जबाब देने पर विधायक ने छात्र-छात्राओं की तारीफ भी किया, और उन्हें अपने भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करने के लिए सकारात्मक सोचें, सकारात्मक रहें और हमेशा सकारात्मक ही करें, ऐसा करने से बच्चे अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे। इसके बाद विधायक ने छात्र-छात्राओं को ब्याकरण और गणित के बारे पढ़ाने लगे।

विधायक जी का यह अंदाज देखकर आश्चर्यचकित हुए शिक्षक और बच्चे–
वहीं क्लास के शिक्षक और बच्चे विधायक के इस अंदाज को देखकर काफी आश्चर्यचकित और प्रसन्न हुए। राजनीति की गहराई को समझाने वाले नेता जब शिक्षक बन कर बच्चों को ज्ञान देने लगें तो इसमें हैरानी जरूर होगी। बहरहाल विधायक जी का यह अंदाज क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Next Post

अवैध उत्खनन से दूषित हो रहा कोनार नदी का पानी, जारी है पत्थर की अवैध तस्करी

Fri Oct 6 , 2023
अवैध उत्खनन से दूषित हो […]

ताज़ा ख़बरें