बीआरएल डीएवी में आग बुझाने के प्राथमिक उपचार पर मॉक ड्रिल आयोजित

” बी आर एल डीएवी में आग बुझाने के प्राथमिक उपचार पर मॉक ड्रिल का आयोजन “

बोकारो : आज विद्यालय प्रांगण में डीवीसी चंद्रपुरा इकाई के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाने के प्राथमिक उपचार पर एक मॉक ड्रिल दिखाया गया.जिसके माध्यम से बच्चे कहीं पर भी आग लगने पर उससे कैसे बचें, इस विषय की जानकारी एएसआई ( अग्निशमन विभाग ) मोहम्मद इबरार जी के द्वारा दिया गया. इसमें इन्होंने बताया कि, कहीं पर आग लग जाए, तो उस स्थल पर सुरक्षा के क्या उपाय होने चाहिए. सर्वप्रथम प्रयास यह करें कि आग जब प्राथमिक अवस्था में लगी हो तो उसे तत्क्षण बुझाने का प्रयास करें. पहले अग्निशमन यंत्र को पकड़ कर रखें, दाएं हाथ से पहले सेफ्टी पिन को निकालें, बाएं हाथ से हौज पाइप को आग की दिशा में केंद्रित करें ,बाएं हाथ से लीवर को दबाएं, हौज पाइप से एक पाउडर बाहर आएगा, उसे आग की समग्र दिशा में फैला दें,धीरे -धीरे आग स्वत: बुझ जाएगी.अग्निशमन यंत्र में से बाहर निकलते ही पाउडर रोकने के लिए सिर्फ लीवर को प्रेस करना बंद कर दें. यदि आग ठीक ढंग से नहीं बुझी है तो, फिर से लीवर को दबाइए अग्निशमन यंत्र में से पुनः पाउडर आना शुरू हो जाएगा, जिससे आग पर पूरी तरह नियंत्रण रखा जा सकेगा.
इस तरह इबरार साहब ने आग लगने के विभिन्न प्रकार और उसके बुझाने के प्राथमिक उपचार पर विस्तार से प्रकाश डाला और इसका मॉक ड्रिल भी बच्चों के माध्यम से करके दिखलाया.

उक्त अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री आर के सिंह ने, सर्वप्रथम सीआईएस एफ चंद्रपुरा इकाई से पधारे हुए सभी अग्निशमन अधिकारी का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत करते हुए कहा कि आग पर नियंत्रण पाना बड़ा ही आवश्यक कार्य है समय रहते अगर इस पर नियंत्रण नहीं पाया जाय तो वह भयंकर रूप ले लेता है और फिर वह नियंत्रण से बाहर हो जाता है जिससे हमारी अपार क्षति हो जाती है. इससे बचने के जो भी प्राथमिक उपचार बताए गए हैं, उसका अक्षरशः पालन करने हेतु हम सभी को सदैव तत्पर रहना चाहिए.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में , डीवीसी चंद्रपुरा के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों में मोहम्मद इबरार, एसके शर्मा , गुलाब कुमार सहित, विद्यालय के शिक्षक संजय सिंह की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही.

उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Post

बीआरएल डीएवी में एथिक्स क्लब के बच्चे किए गए सम्मानित

Sat Nov 4 , 2023
 सतर्कता जागरूकता विभाग एस आर […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।