गोमिया : नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की सुबह बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं सीओ प्रदीप कुमार महतो की उपस्थिति में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. उक्त प्रभात फेरी गोमिया मोड़ से शुरू होकर पुराना सिनेमा हॉल, कोठी टांड़ मोड़ होते हुए वन बी स्वांग तक गया और फिर पुनः गोमिया मोड़ वापस आकर समाप्त हो गया.
इस प्रभात फेरी में गोमिया प्लस टू हाई स्कूल, नेहरू स्मारक ऊंच विद्यालय एवं मॉडर्न ऊंच विद्यालय के बच्चे शामिल हुए. इस अवसर पर बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं सीओ प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि नमामि गंगे योजना अंतर्गत 1 से 8 नवंबर तक गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इसी के तहत आज स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. 4 नवंबर को छठ घाट साडम पश्चिम दामोदर नदी के किनारे रंगोली प्रतियोगिता एवं गंगा आरती का कार्यक्रम किया जाएगा. 5 नवंबर को भी साडम छठ घाट पर श्रमदान एवं गंगा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
8 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय गोमिया में कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले विजयी प्रतिभागियों के बीच पुस्तक वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा. मौके पर अवर निरीक्षक रमन यादव, मुखिया शांति देवी, पंसस सुशीला देवी,पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, अजयरंजन यादव, प्रधानाध्यापक अंबुज प्रसाद, रोजगार सेवक विनय गुरु, खुलेश्वर महतो, कपिलदेव रविदास, पवन कुमार, धनपत कुमार सहित प्रकाश गंझू,शंभू लाल सहित कई शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे.