बेंगाबाद के मोतीलेदा पंचायत को बनाया जाएगा आदर्श पंचायत I शहादत दिवस के रूप में मनाई गई स्व कैलाश यादव की तीसरी पुण्यतिथि

गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड के मोतिलेदा पंचायत के खैरोन गांव में शुक्रवार को राजद नेता स्व कैलाश यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा सह शहादत दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय यादव सेना के यादव समाज के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी। इस दौरान लोगों ने उनके बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।

अतिथियों ने स्व कैलाश यादव की जिवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब इस मोतीलेदा पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया जाएगा।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिप अघ्यक्षा मुनिया देवी, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, सांसद प्रतिनधि दिनेश यादव, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव, मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल यादव, राष्ट्रीय यादव सेना के धर्मेंद्र यादव सहित अन्य अतिथियों ने स्व कैलाश यादव की जिवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब इस मोतीलेदा पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से स्व यादव के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की।

Next Post

तेनुघाट से कांवरियों का एक जत्था बाबा धाम के लिए रवाना

Sat Aug 26 , 2023
चलो बुलावा आया है बाबा […]
चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है, बोल बम, हर हर महादेव के जय घोष से गूंज उठा तेनुघाट, जब शास्त्री क्लब के सदस्य सह अधिवक्ता बाबा धाम के लिए जल चढ़ाने को रवाना हुए।

ताज़ा ख़बरें