नगरनिगम और पीएचडी विभाग के पदाधिकारियों ने माले की शिकायत पर की जांच

शास्त्री नगर, कमरशाली, वार्ड बीस, आजाद नगर में पेयजल की है घोर किल्लत.

गिरिडीह नगरनिगम के अर्बन मेनेजर आलम और पीएचडी के जेई बबलू पहुंचे कमरसाली और शास्त्री नगर। कमरसाली में लगभग पचास घर में नगरनिगम का पानी नही आता है। महिलाए छोटा नाला का पानी से काम चलाती हैं। इसको देखकर गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने नगरनिगम के उप नगर आयुक्त और उपायुक्त को आवेदन दिया था। उसी आवेदन के आधार पर जांच हो रही थी।

जल्द सकारात्मक काम होगा, ऐसा अधिकारी बोल कर गए। शिकायत सही पाया गया। शास्त्री नगर में एक जगह मेन रोड में एक जगह गलत तरीके से पाईप लगा देने से चार घर को पानी जरूर मिलता है और पानी घर में स्टोक खूब होता है किंतु लगभग सौ घरों का पानी रुका हुआ है। इसको भी लेकर जल्द काम लगाने की बात की है।

शास्त्री नगर, कमरशाली, वार्ड बीस, आजाद नगर में पेयजल की है घोर किल्लत.
शास्त्री नगर, कमरशाली, वार्ड बीस, आजाद नगर में पेयजल की है घोर किल्लत.

माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि 36 वार्ड में ऐसा दिक्कत है, माले एक एक वार्ड का सर्वे कर के संबंधित अधिकारी और ऑफिस में आवेदन और आंदोलन कर रहे है। सिन्हा ने कहा की वार्ड बीस में आधा जगह सुधार हुआ है आधा जगह पानी नही मिल पा रहा है। जबकि आजाद नगर में भी पानी का घोर कमी है।

जल्द काम के लिए प्रयास किया जा रहा है। आंदोलन लगातार जारी रहेगा। नगरनिगम के अर्बन मेनेजर आलम और पीएचडी विभाग के अफसर बबलू हासदा ने कहा कि शिकायत सही है, जल्द कुछ ठोस उपाय विभाग करेगा।

Next Post

वाहन जांच के दौरान चंद्रपुरा प्रखंड के जरुवा मोड़ चेकनाका पर SST ने जब्त किये 1 लाख 40 हजार

Thu Aug 31 , 2023
चंद्रपुरा प्रखंड के जरूवा मोड़ […]
चंद्रपुरा प्रखंड के जरूवा मोड़ चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान प्रतिनियुक्त स्टैटिक सर्विलांस टीम (एस एस टीम) ने JH09AF 0453 वाहन जांच के दौरान 01 लाख 40 हजार रुपए बरामद किया गया

ताज़ा ख़बरें