शास्त्री नगर, कमरशाली, वार्ड बीस, आजाद नगर में पेयजल की है घोर किल्लत.
गिरिडीह नगरनिगम के अर्बन मेनेजर आलम और पीएचडी के जेई बबलू पहुंचे कमरसाली और शास्त्री नगर। कमरसाली में लगभग पचास घर में नगरनिगम का पानी नही आता है। महिलाए छोटा नाला का पानी से काम चलाती हैं। इसको देखकर गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने नगरनिगम के उप नगर आयुक्त और उपायुक्त को आवेदन दिया था। उसी आवेदन के आधार पर जांच हो रही थी।
जल्द सकारात्मक काम होगा, ऐसा अधिकारी बोल कर गए। शिकायत सही पाया गया। शास्त्री नगर में एक जगह मेन रोड में एक जगह गलत तरीके से पाईप लगा देने से चार घर को पानी जरूर मिलता है और पानी घर में स्टोक खूब होता है किंतु लगभग सौ घरों का पानी रुका हुआ है। इसको भी लेकर जल्द काम लगाने की बात की है।

माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि 36 वार्ड में ऐसा दिक्कत है, माले एक एक वार्ड का सर्वे कर के संबंधित अधिकारी और ऑफिस में आवेदन और आंदोलन कर रहे है। सिन्हा ने कहा की वार्ड बीस में आधा जगह सुधार हुआ है आधा जगह पानी नही मिल पा रहा है। जबकि आजाद नगर में भी पानी का घोर कमी है।
जल्द काम के लिए प्रयास किया जा रहा है। आंदोलन लगातार जारी रहेगा। नगरनिगम के अर्बन मेनेजर आलम और पीएचडी विभाग के अफसर बबलू हासदा ने कहा कि शिकायत सही है, जल्द कुछ ठोस उपाय विभाग करेगा।