गोमिया: गोमिया प्रखण्ड के सुदूरवर्ती पंचायत चतरो चट्टी मे सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना विफल साबित हो रहा है. इस योजना के लिए बनाए गए इंटेक वेल, जल मीनार, सहित पाईप लाईन महज सोभा की वस्तु बन कर रह गया है. पंचायत के चतरो चट्टी बाजार के भुईयां टोली के ग्रामीण और महिलाओ ने एक स्वर में कहा कि नल के से पानी तो स्वप्न सा लगता है. महीने दो महीने में एक-आध बार दर्शन दे जाता हैं, और एक आध बाल्टी पानी मिल जाया करते हैं. उन्होंने कहा नल तो बेकार साबित हो ही रहा है. गाँव के सभी चापा नल भी महज शोभा की वस्तु बनी हुई है. पंचायत के आधे से ज्यादा चापा नल खराब हो गया है.
ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार स्थानीय मुखिया महादेव महतो को बताए जाने पर भी समस्या ज्यों का त्यो बना हुआ है, और ग्रामीणों को कोसो दूर जाकर पीने और अन्य कामों के लिए पानी लाना पड़ता हैं. इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर पंचायत के मुखिया महादेव महतो ने कहा कि हमारे पंचायत में हर घर नल जल योजना पूरी तरह से से विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा इस योजना से किसी गांव में सुचारू रूप से पानी उपल्ब्ध हो रहा है. उन्होंने कहा पंचायत के लगभग चापा नल भी खराब है. पीएचडी के अधिकारियो को बार बार इसकी सुचना मेरे द्वारा दी गई है, फिर भी परिणाम ढाक के तीन पात. वहीं इस सम्बन्ध में पीएचडी के कनीय अभियंता ने बताया कि मुखिया जी द्वारा जो शिकायत मिली है, जल्द समाधान हो जायेगा वही कहा कि चापा नल की मरम्मती करा दी गई है.