नहीं रहे राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के उपाध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा

नहीं रहे राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के उपाध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा

फेडरेशन और यूनियन ने बैठक कर जताया शोक

 

धनबाद : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय कमेटी के संयुक्त महामंत्री, सीसीएल रीजनल कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट ,राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के उपाध्यक्ष और इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य महेंद्र विश्वकर्मा के आकस्मिक निधन पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय कार्यालय पर एक आपातकालीन बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बृजेंद्र प्रसाद सिंह (सीनियर एडवोकेट) कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने की।
यहां यूनियन के महामंत्री एके झा, कार्यकारी अध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि महेंद्र विश्वकर्मा कर्मठ, बहादुर, लड़ाकू और संघर्षशील नेता थे। उन्होंने जीवन के अंतिम सांस तक मजदूरों की सेवा की। विगत कुछ महीनों से वे किडनी की बीमारी के कारण काफी अस्वस्थ थे। उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने आज प्रातः 6:30 बजे बोकारो के मुस्कान अस्पताल में अंतिम सांस लिया। दोनों नेताओं ने कहा कि विश्वकर्मा जी के निधन से संगठन को गहरा आघात लगा है। संगठन को मजबूत बनाने में , मजदूर आंदोलन को ताकत देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वे दिवंगत नेता राजेंद्र बाबू के बहुत ही विश्वासी सहयोगी रहे । उनके नेतृत्व के प्रति विश्वकर्मा जी पूरी ईमानदारी से हर कठिन परिस्थिति में मजबूती से विश्वास और आस्था बनाए रखे । हमारा संगठन उन्हें कभी भूल नहीं पाएगा ।वह मजदूर आंदोलन की मजबूत स्तंभ थे। बैठक में बिरेंद्र प्रसाद अम्बसठ, श्री रामप्रीत यादव, लग्न देव यादव ,सुरेंद्र यादव ,मिथिलेश सिंह, एस के शाही, सुनील राय, शकील अहमद ,रामचंद्र पासवान पुष्पा धोबी, रणधीर ठाकुर ,महेश प्रसाद, बमभोली सिंह, मोहम्मद मोइनुद्दीन, संजय सिंह ,उत्तम गोस्वामी, गोपाल सिंह, अमरिंदर चौधरी ,सुरेश तांती, दुर्गानंद झा, क्यूम खान ,संजय निषाद आदि ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। ईश्वर उनके परिवार के सदस्यों को इस अपार कष्ट को सहने की शक्ति दे।

Next Post

महाप्रबंधक ने की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा

Wed May 21 , 2025
महाप्रबंधक ने की निर्माण परियोजनाओं […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।