गिरिडीह: बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर प्रभारी राजीव सिन्हा ने लौह पुरुष सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाए। इस दौरान बच्चों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अजीत मिश्रा ने बच्चों एवं आचार्य दीदियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। शपथ में बच्चों ने भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
मौके पर राजीव सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 2014 में सरदार पटेल की विरासत का सम्मान करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत की गई थी। भारत को एकीकृत और एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने में उनके योगदान के लिए सरदार पटेल को भारत के वास्तविक एकीकरण कर्त्ता के रूप में पहचाना जाता है। यह दिन इस विचार पर प्रकाश डालता है कि भारत की ताकत अपनी विविधता के बावजूद एकजुट रहने की क्षमता में निहित है।
शपथ समारोह में राजेंद्र लाल बरनवाल, दिनेश सिंह, मनोज कुमार चौधरी, सरिता कुमारी एवं समस्त आचार्य-दीदी उपस्थित थे।