बरगंडा में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

गिरिडीह: बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर प्रभारी राजीव सिन्हा ने लौह पुरुष सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाए। इस दौरान बच्चों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

अजीत मिश्रा ने बच्चों एवं आचार्य दीदियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। शपथ में बच्चों ने भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

मौके पर राजीव सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 2014 में सरदार पटेल की विरासत का सम्मान करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत की गई थी। भारत को एकीकृत और एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने में उनके योगदान के लिए सरदार पटेल को भारत के वास्तविक एकीकरण कर्त्ता के रूप में पहचाना जाता है। यह दिन इस विचार पर प्रकाश डालता है कि भारत की ताकत अपनी विविधता के बावजूद एकजुट रहने की क्षमता में निहित है।

शपथ समारोह में राजेंद्र लाल बरनवाल, दिनेश सिंह, मनोज कुमार चौधरी, सरिता कुमारी एवं समस्त आचार्य-दीदी उपस्थित थे।

Next Post

जयंती पर याद किए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल

Tue Oct 31 , 2023
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।