गिरिडीह कालेज गिरिडीह में 22बटालियन हजारीबाग के द्वारा एनसीसी कैडेट्स की बहाली

SNS 24 News: गिरिडीह

आज गिरिडीह कालेज गिरिडीह में 22 बटालियन हजारीबाग के सी ओ कर्नल हरमीत सिंह ने अपने आफीसर्स एस एम जगदीश चन्द्र ,उदय प्रताप, सुरेन्द्र चंदेल,पाल सिंह,योग राज एवं सुफी कादरी आदि को गिरिडीह कालेज एवं डुमरी कालेज के छात्र छात्राओं का एनसीसी कैडेट्स के लिए सएलएक्शन हेतु भेजा। गिरिडीह कालेज ग्राउंड में लगभग 500 छात्र- छात्राएं एनसीसी चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हुए।चयन प्रक्रिया का आधार दौड़, लंबाई की माप,लिखित परीक्षा आदि था।

गिरिडीह कालेज की एनसीसी सीटीओ (केयर टेकर आफिसर) प्रो विनीता कुमारी ने बताया कि गिरिडीह कालेज में पहली बार एनसीसी कैडेट्स के लिए छात्राओं ने अपनी रुचि दिखाई है और लगभग 30 छात्राओं का सेलेक्शन हुआ है,फाइनल परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा।मैडम ने बताया कि बड़े गर्व की बात है कि गिरिडीह जिला की बेटियां भी देशसेवा में आगे आ रही हैं,अब बेटियां भी जागरूक हो गई हैं।

मौके पर सीनियर अंडर आफिसर अनीश कुमार, अंडर आफिसर सुदीप प्रधान, सचिन कुमार, निवास पांडेय, सार्जेंट तनीषा कुमार पूर्व सीनियर अंडर आफिसर मनीष तिवारी, अंडर आफिसर आकर्षण गुप्ता, राहुल कुमार,शिवम् कुमार आदि सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Post

झामुमो व कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Fri Sep 8 , 2023
SNS 24 News: गिरिडीह भारी […]

ताज़ा ख़बरें