रांची: खूंटी सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी खूंटी का पदभार सुश्री ज्योति कुमारी ने पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिका शर्मा से लिया। सुश्री ज्योति कुमारी इसके पूर्व जमशेदपुर में कार्यरत थी तथा अपने कार्यकाल में जमशेदपुर में उत्कृष्ट कार्य किए हैं.
पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिका शर्मा हुईं विदा:
पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिका शर्मा ने नियमानुसार पदभार सौपी, साथ में यूनिका शर्मा ने बुके देकर सुश्री ज्योति कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी खूँटी को सम्मानित किये. पूर्व वीडियो यूनिका शर्मा को घाटशिला के लिए सम्मान सहित विदाई दिया गया.
सम्मान समारोह में डॉक्टर आलोक सीडीपीओ खूंटी प्रमुख छोटा राय मुंडा पूर्व उप प्रमुख सह, सांसद प्रतिनिधि, सह चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र कश्यप भी उपस्थित थे इनके साथ हेमंत कुमार प्रवीण चौधरी कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित हुए।