रामगढ़ प्रखंड के कांजवै एवं भालसुमर पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर की पदयात्रा
समाजसेवी सह युवा नेता जीतलाल राय एवं जिप सदस्य अनिता देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सांसद तथा विधायक पर बोला हमला
दोनों पंचायतों के आधा दर्जन गांवों में नहीं है सड़क, बरसात के दिनों में सभी गांव बन जाते हैं टापू, मरीजों के लिए (खटिया) एम्बुलेंस ही एक मात्र सहारा
सड़क नहीं बनने पर ग्रामीणों ने दी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की चेतावनी
रामगढ़ (दुमका) ब्यूरो की रिपोर्ट: रामगढ़ के समाजसेवी सह युवा नेता जीतलाल राय की अध्यक्षता में हल्ला बोल आंख खोल कार्यक्रम के तहत जिला परिषद सदस्य अनिता देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने कांजवै तथा भालसुमर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले पहलूडीह, बोकना, कनीया जमाय, बाबुपुर, मायापुर सहित विभिन्न गांवों में पदयात्रा कर सरकार से जर्जर सड़क बनाने की मांग की। पदयात्रा के दौरान ग्रामीण रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा रहे थे। पदयात्रा में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि अगर लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व इन सभी गांवों में सड़क निर्माण नहीं होता है तो ग्रामीणों द्वारा लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा।
बता दें कि रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कई ऐसे गांव हैं जो बरसात के दिनों में टापू बन जाते हैं। कई सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। इस बर्ष 15 दिनों से हो रही बरसात के कारण कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से टूट गया है। इन गांवों में अगर कोई बीमार पड़ गया या फिर अचानक से कोई इमरजेंसी हो गई तो खटिया एम्बुलेंस ही एक मात्र सहारा है। खटिया पर टांग कर बीमार लोगों को मुख्य मार्ग पर लाने के बाद ही उसे गाड़ी की सुविधा मिल सकेगी। रामगढ़ प्रखंड के छोटी रणबहियार पंचायत के सेजापहाड़ी से आलुवाडा होते हुए छोटीरणबहियार तक पूरी सडक बरसात में कीचड़ मय हो जाती है। इस रास्ते पर लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है। मगर जनता सिर्फ कोरे आश्वासन के भरोसे ज़िन्दगी गुजार रही हैं।
मायापुर के ग्राम प्रधान बुधन राय, ग्रामीण भूदेव राय, पहलूडीह के टुनटुन राय, महेन्द्र राय, हरिहर दास, शंकर दास ने बताया कि यहां के सांसद तथा विधायक से दर्जनों बार इन सड़कों को बनवाने का अनुरोध किया गया, मगर आज तक दोनों के द्वारा सिर्फ कोरा आश्वासन दिया गया। अगर इन सड़कों का निर्माण नहीं हुआ तो आने वाले समय में जनता इनका हिसाब करेगी।