नमस्कार, एसएनएस 24 न्यूज़ में आपका स्वागत है। हम खबर की शुरुआत करें, इससे पहले आग्रह है कि इस चैनल को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें जिससे लेटेस्ट खबरें आपको मिल सके। आज हम बात कर रहे हैं, मसलिया ब्लॉक एवं आश्रम मोड़ पर चलाये गये सड़क सुरक्षा अभियान की। बता दें गुरुवार को पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(सदर) नूर मुस्तफा अंसारी एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विजय कुमार के अगुवाई में मसलिया थाना क्षेत्र के मसलिया ब्लॉक एवं आश्रम मोड़ पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन करने, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने का आग्रह किया गया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने जिले के आमजनों से अपील करते हुए कहा कि कृपया आप ट्रैफिक नियम का पालन कर हेलमेट का इस्तेमाल करें एवं शराब पीकर वाहन ना चलाएं। मौके पर आयोजित नुक्कड़ नाटक में नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया की ट्रैफिक नियम का पालन न करने से क्या क्या नुकसान होता है। नाटक में यह दिखाया गया है कि एक अभिनेता घर के इकलौता बेटा होता है और वह घर में बर्थडे सेलिब्रेट करने हेतु केक लाने के लिए बाहर बिना हेलमेट चले जाते हैं। उसके बाद शराब पीकर अपने तीन दोस्तों के साथ तेजी में वाहन चलाते हैं।
वाहन चलाने के दौरान उनकी मृत्यु हो जाती है जिससे घरवाले पूरी तरह से बिखर जाते हैं। अंत में लोगों से अपील की जाती है कि कृपया शराब पीकर वाहन न चलाएं एवं बाइक इस्तेमाल करते समय हेलमेट के बिना कभी भी बाइक ना चलाएं। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, विजय कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति को इलाज कराने हेतु अस्पताल ले जाने से पुलिस पूछताछ नहीं करती है एवं व्यक्ति को नेक व्यक्ति का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है। उक्त कार्यक्रम में मसलिया हाई स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सैकड़ो लोगों ने नाट्य कार्यक्रम देख हेलमेट पहनने की कसमें खाई।