उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल में रोजगार मेला, ऑफर लेटर वितरण

उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल में रोजगार मेला ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन, 11850 युवक युवतियों को दिया गया ऑफर लेटर

SNS 24 News : हजारीबाग से पप्पु कुमार की रिपोर्ट

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 11850 प्रशिक्षित युवाओं को झारखंड सरकार की ओर से ऑफर लेटर दिया गया. निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हजारीबाग नहीं पहुंच सके. ऐसे में झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और आलमगीर आलम ने युवक युवतियों को ऑफर लेटर दिया. वही उनके साथ बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, गांडेय विधायक सरफराज अहमद भी उपस्थित रहे .रोजगार मेला ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी सात जिलों से बड़ी संख्या में लाभुक नियुक्ति पत्र लेने आयोजन स्थल विश्वविद्यालय परिसर पर पहुंचे .

कार्यक्रम के दौरान झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य में कई कल्याणकारी योजना चल रही है सरकार पिछले 3:30 सालों में 40000 से अधिक युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ा है आने वाले दिनों में भी सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र में झारखंड के विद्यार्थियों को मौका मिलेगा.

वही मंत्री आलमगीर आलम ने झारखंड सरकार ने कहा कि कोरोना काल में सबसे अधिक कोई राज्य काम किया तो वह झारखंड है. गठबंधन सरकार कई योजनाएं चला रही है .जिसका लाभ झारखंड वासियों को मिल रहा है. सरकार अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए कम कर रही है.

Next Post

राधामाठ गांव के लोग स्वयं करते हैं जंगलों की रखवाली

Mon Sep 11 , 2023
जामताड़ा जिले का राधामाठ गांव […]
radhamath-villagers-keeping-jungle-safe

ताज़ा ख़बरें