ऑफिसर्स और ऑफिसर्स एसोसिएशन मजदूरों के धैर्य की परीक्षा ना लें: ए.के.झा

प्रस्तावित प्रदर्शन कार्यक्रम को मजबूती से किया है सफल

धनबाद : विपरीत परिस्थिति और मौसम के बावजूद कोयला मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा के आवाह्न पर प्रस्तावित प्रदर्शन कार्यक्रम को मजबूती से सफल किया है। कोल इंडिया के कुछ अधिकारियों ने अपने निजी स्वार्थ में कोयला मजदूरों के सामने जो विकट स्थिति पैदा की है इसके लिए उन्हें प्राश्चित करना होगा। यह बातें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री एके झा ने कही।

उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा के आवाह्न पर कोयला मजदूरों की एकता, साहस, समर्थन के बल पर हमारी आज की कामयाबी शत प्रतिशत सफल रही। कोयला मजदूर हर समय जिंदगी और मौत का सौदा लेकर सेना की तरह देश हित में बलिदान देने का काम करते हैं। देशहित में बलिदान होनेवाले श्रमिकों के खिलाफ ऐसी साजिश करना कहीं से भी ना तो न्यायपूर्ण है और ना तो उचित है।

कोयला मजदूर कोविड-19 के दरमियान देश मे तालाबंदी लगने के बावजूद जहां देश का हर गांव ,कस्बा शहर दिन रात सिर्फ शव यात्रा को देखता था कोयला मजदूर उस संकट की घड़ी में भी देश हित को प्राथमिकता दे रहे थे। जिसके इनाम में आज हमारा वेतन लागू होने के बाद साजिश के तहत कोयला श्रमिक परिवार को मानसिक आर्थिक यातना देने का प्रयास चल रहा है। कोयला मजदूरों के धैर्य की परीक्षा ली जा रही है। वैसी मानसिकता रखने वाले ऑफिसर्स और ऑफिसर्स एसोसिएशन से अपील है कि मजदूरों के धैर्य की परीक्षा लेने का प्रयास न किया जाए। हर मामले का समाधान आपसी संवाद है। ऑफिसर एसोसिएशन को आउट ऑफ द कोर्ट सेटलमेंट करने का तुरंत निर्णय लेना चाहिए। कहा की कलेक्टिव बारगेनिंग कैपेसिटी के आधार पर संपन्न वेज बोर्ड के समझौते को कानूनी रूप से मानने के लिए प्रबंधन जिम्मेवार है तथा हमारे इस कानूनी हक को किसी भी स्थिति में समाप्त करने का या रोकने का अधिकार प्राप्त नही है।

उन्होंने कोयला मजदूरों से अपील की है कि धैर्य, संयम और साहस से काम ले। अपनी एकता को बरकरार रखें। अपनी एकता के बल पर संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में लड़ाई को जीतने में कामयाब होंगे। हमें आपकी ताकत पर आपकी एकता साहस पर पूर्ण भरोसा है। हमें पूरी उम्मीद है कि वर्तमान में कोयला मजदूरों के सामने पैदा की गई समस्या का भी हल जल्द ही निकलेगा। आज के कार्यक्रम की सफलता के लिए संयुक्त मोर्चा, सभी कार्यरत श्रमिक संगठन और कोयला मजदूरों के प्रति आभार प्रकट किया है और उन्हें धन्यवाद दिया है कि उन्होंने आज के इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से जोरदार और शानदार तरीके से सफल किया है।

Next Post

सबसे भ्रष्ट कार्मिक विभाग है जहाँ बिना चढावा कोई काम नहीं होता- फौजी

Wed Oct 4 , 2023
रामगढ: 30 हजार घूस लेते […]

ताज़ा ख़बरें