सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में साथी फाउंडेशन ने शक्ति समर्पण फाउंडेशन को किया सम्मानित

धनबाद:रविवार को सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर साथी फाउंडेशन में शक्ति समर्पण फाउंडेशन संस्था के सभी मेंबर का आगमन हुआ। संस्था के द्वारा सभी शक्ति समर्पण फाउंडेशन के मेंबर को टीका लगाकर उनका स्वागत किया गया और साथी फाउंडेशन के संचालक इरफान आलम और उनके शिक्षिका के द्वारा उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।शक्ति समर्पण संस्था के अध्यक्ष संतोषी आनंद , सचिव मधु सिंहा ,कोषाध्यक्ष अंजलि प्रसाद और उनके टीम में संगीता सिंहा, अंजली कल्याणी, सुषमा सिंह, अमिता श्रीवास्तव,ऊषा देवी,मुन्नी देवी, संगीता सिंह और रोटी बैंक के रवि भाई सभी मेंबर का तहे दिल से साथी फाउंडेशन संस्था धन्यवाद करती है  क्योंकि आज शक्ति समर्पण संस्था के पूरे टीम ने हमारे संस्था के बच्चे से आकर मिले साथी फाउंडेशन संस्था जो  के वैसे बच्चे को शिक्षा देने का कार्य कर रही है  जिनकी माता-पिता का आर्थिक स्थिति कमजोर है उनको सही शिक्षा मिल नहीं पाती है जिसके कारण साथी फाउंडेशन के यहां पिछले 8 वर्षों से निशुल्क शिक्षा दी जा रही है उसी के मध्य नजर आज हमारे शक्ति समर्पण संस्था की पूरे टीम हमारे बच्चे लोग के पास आकर उनको कॉपी पेंसिल और स्वीट्स, बिस्किट्स आदि का वितरण किया और हमेशा संस्था में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Next Post

राष्ट्रविरोधी आरएसएस को तत्काल पूरे भारत में बैन किया जाए : एनएसयूआई

Mon Feb 3 , 2025
धनबाद: एन एस यू आई […]

ताज़ा ख़बरें