लायन सेवा सप्ताह के तहत एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

लायंस क्लब दुमका सं.प. के बैनर तले लायन सेवा सप्ताह के तहत एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

दुमका ब्यूरो रिपोर्ट: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब दुमका सं.प. के बैनर तले आज बुधवार को लायन सेवा सप्ताह के तहत एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन लायन सेवा सदन दुमका में किया गया। शिविर में कुल 44 रोगियों की जांच की गई,जिसमे 24 महिलाएं एवं 20 पुरुष शामिल थे। ज्यादातर रोगी ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए थे।

इन सभी रोगियों की जांच भारती अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ बुद्धदेव मंडल एवं उनके सहयोगियों ने की। जिनमे सात रोगियों में स्क्विंट, आठ रोगियों में डायबीटिक रेटिनोपैथी एवं छह लोग मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। उन्हें जल्द से जल्द मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई।क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ. शमीम अंसारी ने लोगों को आंखों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा कि क्लब द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच,स्वास्थ्य जाँच एवं अन्य जाँच शिविर का आयोजन विशेष तौर से ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा,ताकि क्लब द्वारा जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जा सके।

क्लब के जन-संपर्क  पदाधिकारी लायन रमण कुमार वर्मा ने बताया हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हमारी आंख है। लगातार मोबाइल, टीवी और लैपटॉप में लगे रहने से हमारी आंखें अधिक कमजोर होने लगती है। हमें खानपान पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है| आंखों के लिए विटामिन ए सबसे महत्वपूर्ण है| इनकी कमी से नाइट ब्लाइंडनेस की शिकायत हो सकती है| हरी और पत्तेदार सब्जियों में विटामिन ए प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, इसीलिए पालक, पुदीना, मेथी, संतरा, अमरूद, दूध एवं अंडा का सेवन अवश्य करना चाहिए।

मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन डॉक्टर शमीम अंसारी, लायन मुकेश कुमार अग्रवाल, लायन रमण कुमार वर्मा, लायन डॉ. मनोज कुमार घोष, लायन प्रदीप्तो मुखर्जी, लायन डॉ. अमिता रक्षित, लायन संदीप पटवारी, लायन सुनील कुमार साह, लायन नीरज कोठरीवाल, लायन सतीश कुमार, लायन डॉ प्रेम कुमार, भारती अस्पताल की नर्स सुष्मिता पॉल, लखी मुन्नी मरांडी के अलावे क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Next Post

जामताड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता! बिंदापाथर थाना क्षेत्र से आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार

Wed Oct 4 , 2023
साइबर अपराध पर जामताड़ा पुलिस […]

ताज़ा ख़बरें