डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर 05 सितंबर को मतदान होना है। इसे लेकर यह बताना है कि मतदाताओं को इसमें क्या करना चाहिए। इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
+ मतदाताओं को मतदान करने से पहले मतदाता फोटो युक्त पहचान पत्र (ईपीक) प्रस्तुत करना है। यादि किसी कारणवश मतदाता मतदान केंद्र में ईपीक प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो ऐसी स्थिति में मतदाता वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाकर मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।
+ चुनाव आयोग के मुताबिक 12 अन्य दस्तावेज मान्य हैं। इसमें मतदान के लिए ईपीक के अलावा पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) द्वारा जारी किए गए कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय), फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज,आधार कार्ड,सांसद/विधायक पार्षद को जारी कार्ड एवं विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआइडी) शामिल है। इन वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची चुनाव आयोग ने जारी कर दी है।
+ डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर शनिवार को जिला अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्र क्षेत्रों एवं पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान वैसे बूथों पर जहां पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 70% से भी कम मतदान हुआ था। वहां के मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया। जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी श्रीमती मेनका ने किया।
+ चंद्रपुरा प्रखंड के लहरबेड़ा, बंदियों, नर्रा क्षेत्र में मतदाताओं को स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने ईवीएम-वीवीपैट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। ईवीएम-वीवीपैट के कार्य प्रणाली से सभी मतदाताओं को अवगत कराया।
+ दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र एवं मतदान करने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में बताया। मतदान केंद्र क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में रंगोली, मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
+ नावाडीह प्रखंड के खरपिट्टों, बड़वाबेड़ा, सारूबेड़ा, पोखरिया, दहियारी में भी जागरूकता रैली/रंगोली आदि बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
+ लोगों को शतप्रतिशत मतदान करने को लेकर शपथ भी दिलवाई गई।