केतार (गढ़वा) प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने बुधवार को अपने द्वारा निर्गत आदेश पत्र 739 दिनांक 17-10-2023 को विधिवत जांच के आधार पर लुप्त कर दिया है। गौरतलब हो की उपायुक्त गढ़वा के निर्देशानुसार वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत केतार प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्राम स्तर पर वन समिति गठन हेतु सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। जहा मुकुंदपुर पंचायत के बेलाबार ग्राम सभा से महिला को वन समिति का अध्यक्ष चयन होने पर तथाकथित कुछ लोग नियम विरुद्ध एतराज कर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ को पुनः चुनाव कराने की बात कही थी। उक्त मामले को सही मानकर श्री मछुआ ने चुनाव के लिए आदेश पत्र जारी कर दिया था उसी के आलोक में वन समिति में चुने गए सभी सदस्य, स्थानीय गांव के वार्ड सदस्य सहित सैकड़ो ग्रामीण मुख्यालय पहुंचे। जहां बीडीओ ने नियम संगत जांच कर एवं सभी सदस्यों के सहमति के आलोक में निकाले गए आदेश पत्र को लुप्त कर दिया है। इस मौके पर वन समिति के अध्यक्ष जमीला बीवी, वार्ड सदस्य कसमुद्दीन अंसारी, स्वयंसेवक राज किशोर सिंह,योगेंद्र सिंह,अवधेश सिंह,आमना बीबी, असीमा बेबी, जुबेदा बीवी,सुबास अंसारी,नेसामुद्दीन अंसारी,शमीम अंसारी,खुशबून बीबी,कैसर बीबी, साबित अली अंसारी,सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
उपायुक्त के निर्देशानुसार वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत ग्राम सभा का आयोजन
