■ मादक द्रव्यों के दुरुपयोग को रोकने हेतु किशोरो को इसके दुष्प्रभाव से बचने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 14 जून, 2024 को रामरूद प्लस टू उच्च विद्यालय चास के सभागार में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया
■ समय के साथ प्रयोग करने या मौज मस्ती करने के तरीके रूप शुरू होने वाला पदार्थ दुरुपयोग का कारण बन सकता है
बोकारो :- झारखंड सरकार के निर्देशानुसार मादक द्रव्यों के दुरुपयोग को रोकने हेतु किशोरो को इसके दुष्प्रभाव से बचने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 14 जून, 2024 को रामरूद प्लस टू उच्च विद्यालय चास के सभागार में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगन्नाथ लोहारा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। मौके पर एडीपीओ श्रीमती ज्योति खलखो , एपीओ कुलदीपक अग्रवाल, बीईईओ सुभाष प्रसाद, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहित उच्च विद्यालय के शिक्षकगण एवं जिले के सभी बीआरपी ,सीआरपी उपस्थित थे।
■ समय के साथ प्रयोग करने या मौज मस्ती करने के तरीके रूप शुरू होने वाला पदार्थ दुरुपयोग का कारण बन सकता है-
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगन्नाथ लोहार ने कहा कि ज्यादातर लोग अपने जीवन में कभी-कभी एक या उससे ज्यादा मन परिवर्तन करने वाले पदार्थ का सेवन करते हैं या तो मनोरंजन के लिए या फिर इसलिए क्योंकि हमें यह पदार्थ लेने की सलाह दी गई थी। जब आप किसी पार्टी में शराब पीते हैं या जॉइंट पीते हैं या कोई ऐसी गोली लेते हैं जो आपको लेने की सलाह नहीं दी गई थी तो अक्सर इसकी शुरुआत आकस्मिक एवं सामाजिक उपयोग के रूप में होती लेकिन समय के साथ प्रयोग करने या मौज मस्ती करने के तरीके रूप शुरू होने वाला पदार्थ दुरुपयोग का कारण बन सकता है जिसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि मादक द्रव्यों के सेवन से तात्पर्य मन को बदलने वाले पदार्थों जैसे अवैध ड्रग्स, सिगरेट, इनहेलेंट और किसी भी अन्य चीज के सेवन से है जो दुनिया को देखने के हमारे तरीके को काफी हद तक बदल देता है। साथ ही मादक द्रव्यों का सेवन मनोरंजन और आकस्मिक या दैनिक जीवन का एक नियमित हिस्सा हो सकता है। किसी भी पदार्थ का सेवन समस्या पैदा कर सकता है। जब ऐसा होता है, तो यह पदार्थ का दुरुपयोग बन जाता है।