कई राज्यों से आए प्रतिभागियों ने किया खेल का प्रदर्शन

दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गिरिडीह : सीबीएसई बोर्ड द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल में जोनल स्तरीय तीन दिवसीय खो खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों से आए सीबीएसई स्कूलों के करीब तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन प्रतियोगिता की शुरआत मेजबान टीम गिरिडीह दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुरुनानक स्कूल, डुमरी के हेठनगर के पीडीएवी समेत कई स्कूलों के छात्रों ने मार्च पास्ट कर किया। वहीं चेयरमैन ऋषि सलूजा ने झंडोतोलन किया। बतौर अतिथि डायरेक्टर सरदार त्रिलोचन सिंह सलूजा, स्कूल की प्रिंसिपल सोनी तिवारी, लोजपा नेता राजकुमार राज और शहर के सर्जन डॉ विकास लाल ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।प्रतियोगिता पहले दिन ही मेजबान टीम दिल्ली पब्लिक स्कूल के साथ कई स्कूलों के प्रतिभागियों ने अपने-अपने खेल का प्रदर्शन किया और बड़े ही शानदार तरीके से खो-खो खेल दिखाए। वहीं देर शाम तक अलग-अलग स्कूल के प्रतिभागियों द्वारा खो-खो का प्रदर्शन जारी था। मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सरदार त्रिलोचन सिंह सलूजा ने कहा कि तीन दिवसीय प्रतियोगता दिल्ली पब्लिक स्कूल के बेहतर इवेंट मैनेजमेंट के कारण हासिल हुआ है। स्कूल प्रबंधन भी इस बात का ध्यान रखें है कि दूसरे राज्यों से आए प्रतिभागियों को कोई परेशानी न हो। इस प्रतियोगिता में तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ही हिस्सा लिया है।

Next Post

हुड़दंग करने वालों एवं असामाजिक गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर

Mon Oct 16 , 2023
दुर्गा पूजा को लेकर पचम्बा […]

ताज़ा ख़बरें